Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devara Part 1 की रिलीज से पहले क्यों घबराए हुए हैं जूनियर NTR? 6 साल बाद सोलो मूवी में दिखाएंगे एक्शन

    Devara Part 1 का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) लीड रोल में हैं और सैफ अली खान खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं लेकिन साउथ सुपरस्टार का दिल जोरों से धड़क रहा है। वह फिल्म की रिलीज से पहले बहुत घबराए हुए हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 10 Sep 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    देवरा पार्ट 1 के लिए घबराए हुए हैं जूनियर एनटीआर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) 6 साल बाद सोलो फिल्म लेकर आ रहे हैं। आगामी फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) को लेकर बेताबी 2023 से है। हालांकि, इस फिल्म के लिए उत्सुकता से ज्यादा जूनियर एनटीआर को घबराहट हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंदा समेथा के बाद देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर बतौर सोलो हीरो बनकर धमाल मचाएंगे। इससे पहले वह RRR मूवी में नजर आए थे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आरआरआर के बाद से ही फैंस को जूनियर एनटीआर की सोलो मूवी देवरा का इंतजार था। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

    6 साल बाद जूनियर एनटीआर की सोलो फिल्म

    10 सितंबर को देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर लॉन्च हुआ। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मौजूद रहे। इस इवेंट में जूनियर एनटीआर ने बताया कि उन्हें क्यों देवरा के लिए घबराहट हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Devara Part 1: रिलीज से पहले 'देवरा' को लेकर बढ़ा सस्पेंस, जूनियर एनटीआर का पोस्टर देख सोच में पड़ गए फैंस

    देवरा के लिए नर्वस हैं जूनियर एनटीआर

    जूनियर एनटीआर को इस बात के लिए घबराहट हो रही है कि वह 6 साल बाद किसी सोलो फिल्म में नजर आने वाले हैं। इवेंट में अभिनेता ने कहा, "मैं बहुत नर्वस हूं क्योंक आरआरआर के बाद मेरी अगली फिल्म है। आरआरआर में राम चरण थे। यह 6 साल बाद मेरी सोलो फिल्म है। इसलिए बहुत घबराहट हो रही है।"

    कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

    देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर दोहरी भूमिका में हैं। वह फिल्म में बाप-बेटे का किरदार निभा रहे हैं। आज देवरा का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें उनका दमदार एक्शन दिखाई दिया है। सैफ अली खान भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर की ऑन-स्क्रीन प्रेमिका के रोल में दिखाई दे रही हैं। प्रकाश राज भी देवरा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    यह भी पढ़ें- Devara Trailer: खून से समंदर हुआ लाल, एक्शन से भरपूर है जूनियर NTR-सैफ की फिल्म 'देवरा' का ट्रेलर