Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान-जूही चावला की कभी क्यों नहीं बनी जोड़ी, जूही के पास है जवाब

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 08:37 AM (IST)

    जूही चावला फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सलमान खान-जूही चावला की कभी क्यों नहीं बनी जोड़ी, जूही के पास है जवाब

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. जूही चावला ने शाहरुख़ खान और आमिर खान के साथ कई फिल्में की हैं. लेकिन तीनों खान्स में उनकी फिल्म सलमान खान के साथ ही कभी नहीं आयी. फिल्म दीवाना मस्ताना में सिर्फ सलमान का गेस्ट अपीयरेंस रहा था.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह रिपोर्टर के जूही को लेकर किये गये सवाल पर बता रहे थे कि उन्होंने जूही चावला के पिता से उनका हाथ मांगा था, लेकिन उनके पिता ने शादी से इनकार कर दिया था. वहीं यह भी खबर थी कि सलमान के साथ किसी फिल्म को करने से जूही ने इनकार कर दिया था. ऐसे में हाल ही में जूही चावला से मुलाकात के दौरान जब हमने जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि हां, मुझे पता है कि सलमान ने ऐसा बोला है. वह शुरुआती दिन थे. किसको हां बोला किसको ना बोला था. इतना तो मुझे याद नहीं है. हां या ना हुई होगी. उनको याद रहा, लेकिन मैं तो भूल गयी.

    उन्होंने तीनों खान्स में से सलमान खान के साथ काम क्यों नहीं किया तो इस पर जूही ने कहा कि हमने भले ही साथ में फिल्में नहीं की हैं. लेकिन हमने ढेर सारे शोज साथ में किये हैं. उस दौर में ढेर सारे शोज हुआ करते थे और हम सभी खूब जम कर शोज किया करते थे. सलमान के साथ वर्ल्ड टूर खूब किया है और पब्लिक पसंद भी करते थे. उस वक्त आमिर और रवीना और सलमान रवीना मैं एक साथ कई टूर पर जाया करते थे. उन सारे दौर को हमने खूब एंजॉय किया है. 

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद दीपिका पादुकोण को मिली नई ज़िम्मेदारी