Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Juhi Chawla ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया- Ishq मूवी के सेट पर आमिर-अजय करते थे प्रैंक

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:44 PM (IST)

    जूही चावला बी टाउन की बेहतरीन अदाकारा हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को डांस शो झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में देखा गया जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक्ट्रेस ने आमिर खान और अजय देवगन से जुड़ा किस्सा भी बताया कि कैसे वह इश्क मूवी के सेट पर प्रैंक करते थे।

    Hero Image
    आमिर ने दिया सबसे सस्ता गिफ्ट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज उनके फैंस सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एपिसोड में उनके शानदार बॉलीवुड करियर को 'जश्न जूही का' नाम के खास एपिसोड से सम्मानित किया गया। जूही ने इस दौरान अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में मजेदार किस्से शेयर किए।

    यह भी पढ़ें: The Archies: जूही चावला ने सुहाना खान के साथ शेयर की तस्वीरें, 'द आर्चीज' से डेब्यू को लेकर कही ये बात

    आमिर के साथ पहली मूवी

    एक्ट्रेस जूही चावला ने अभिनेता आमिर खान के साथ कई फिल्मों में काम किया। 1984 की मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद, जूही ने साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से डेब्यू किया था। फिर उन्होंने साल 1988 की रिलीज 'कयामत से कयामत तक' की, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की। इस मूवी ने उन्हें सफलता दिलाई।

    कई फिल्मों में किया काम

    इसके बाद जूही और आमिर ने कई अन्य फिल्मों में साथ काम किया। इसमें 'हम हैं राही प्यार के', 'दौलत की जंग', 'लव लव लव', 'इश्क', 'अंदाज अपना अपना' और 'डर' शामिल हैं। अब हाल ही में, झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में जूही ने अभिनेता के बारे में मजेदार किस्से शेयर किए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    आमिर ने दिया सबसे सस्ता गिफ्ट

    जब फराह खान ने जूही को किसी सेलिब्रिटी से मिले सबसे सस्ते उपहार के बारे में पूछा, तो जूही ने आमिर का नाम लिया। जूही ने कहा, 'आप चाहते हैं कि मैं नाम बताऊं। वह आमिर खान थे। इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि यह तब की बात है जब हम स्टार बन गए थे।

    मेरा जन्मदिन था और शाम को आमिर ने फोन किया और कहा कि वह घर आएंगे। वह मुझे बधाई देने के लिए घर आए और मेरे घर में हर कोई उत्साहित था। वह बैठे और मेरे लिए एक छोटी सी चॉकलेट निकाली और कहा कि यह मेरा गिफ्ट है।

    सेट पर करते थे मजाक

    जूही ने इस बात का भी खुलासा किया कि इश्क मूवी की शूटिंग के दौरान, अजय देवगन और आमिर सेट पर मजाक करते थे। उन्होंने एक किस्सा शेयर किया, जहां उन्होंने एक शॉट के लिए ताली बजाने के दौरान एक नए सहायक निर्देशक को छेड़ा, जिससे बाधा उत्पन्न हुई। असिस्टेंट डायरेक्टर को निर्देशक इंद्र कुमार से डांट खानी पड़ेगी, यह जानते हुए भी कि इस शरारत के पीछे आमिर और अजय थे।

    यह भी पढ़ें: Ishq के सेट पर अजय देवगन ने काजोल को किया था प्रपोज, अंगूठी पहनाते वक्त कर बैठे थे ये 'गोलमाल'