Juhi Chawla Birthday: इन फिल्मों में दिखी जूही चावला की बेहतरीन अदाकारी, आमिर खान के साथ पहली बड़ी कामयाबी
Juhi Chawla Birthday जूही चावला इन दिनों ओटीटी स्पेस में भी काम कर रही हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान के बाद वो अब द रेलवेमेन में दिखाई देंगी। इस सीरीज का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। जूही ने 30 साल से ज्यादा के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जूही चावला 90 के दौर की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जो अभी भी सक्रिय हैं और फिल्मों के साथ ओटीटी स्पेस में उतर चुकी हैं। जूही यशराज बैनर की सीरीज द रेलवेमेन में नजर आएंगी। अगर जूही के करियर की बात करें तो उन्हें तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं।
जूही ने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उनकी अदाकारी को भी सराहा गया। जूही के जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ यादगार फिल्में।
कयामत से कयामत तक
जूही चावला ने बॉलीवुड में डेब्यू सल्तनत से किया था, जिसमें वो करण कपूर के अपोजिट थीं, मगर यह सहायक भूमिका थी, क्योंकि मुख्य भूमिका में श्रीदेवी थीं। जूही ने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ बॉलीवुड से किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। यह ट्रैजिक लव स्टोरी थी। फिल्म का संगीत हिट रहा था।
यह भी पढ़ें: Yes Boss- 4 साल तक बड़ी हिट के लिए तरसती रहीं Juhi Chawla, फिर Shah Rukh Khan की इस मूवी से किया कमबैक
बोल राधा बोल
‘बोल राधा बोल’ एक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें जूही ऋषि कपूर के अपोजिट थीं। ऋषि ने फिल्म में डबल रोल निभाया था। एक किरदार नेगेटिव था। जूही ने इस फिल्म में गांव की चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था। उनकी प्यारी अदाएं लोगों को खूब भाई थीं।
हम हैं राही प्यार के
जूही चावला की कॉमिक टाइमिंग एकदम ऑन स्पॉट होती है। इसका सबूत है फिल्म ‘हम है राही प्यार के’। फिल्म में वो एक टॉमबॉय मद्रासी लड़की के किरदार में नजर आयी थीं, जो शादी नहीं करना चाहती और इसके लिए वो घर से भाग जाती है। इस फिल्म में उनका साथ एक बार फिर से आमिर खान ने दिया था। फिल्म एक लाइट कॉमेडी है।
डर
बॉलीवुड की एक और कल्ट क्लासिक ‘डर’, जितनी शाह रुख खान की फिल्म थी, उतनी ही जूही चावला की भी। यश चोपड़ा निर्देशित थ्रिलर फिल्म में शाह रुख खान नेगेटिव रोल में थे, जबकि सनी देओल ने लीड रोल निभाया था। फिल्म की कहानी किरण यानी जूही के किरदार पर आधारित थी।
दरार
दरार जूही की यादगार फिल्मों में शामिल है। अमेरिकन फिल्म स्लीपिंग विद द एनमी से प्रेरित दरार से अरबाज खान ने डेब्यू किया था। फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव था। इस फिल्म में जूही ऋषि कपूर के अपोजिट थीं।
दीवारें
नागेश कुूकुनूर की फिल्म ‘दीवारें’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन इस फिल्म ने क्रिटिक्स का दिल खूब जीता था। जूही चावला के साथ जैकी श्रॉफ, नसीरूद्दीन शाह और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में थे। वहीं, जूही चावला इस फिल्म में एक डॉक्युमेंट्री निर्देशक के किरदार में नजर आती हैं।
माय ब्रदर निखिल
यह कहानी है एक भाई की और एक बहन की है, वो बहन जो अपने भाई के लिए दुनिया से लड़ जाए। फिल्म में जूही चावला और संजय सूरी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में एड्स जैसे सेंसिटिव टॉपिक को उस वक्त चुना गया था, जब लोग इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते थे या बात करने से हिचकिचाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।