Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज से बर्बाद हो चुके थे Jay Mehta, पहली बीवी की प्लेन क्रैश में मौत, अब हैं 4171 करोड़ के मालिक हैं Juhi Chawla के पति

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:51 AM (IST)

    बॉलीवुड में तमाम हीरोइनों ने अपने प्रोफेशन में शादी न करके क्रिकेटर और बिजनेसमैन को भी अपना हमसफर बनाया है जिसमें जूही चावला का नाम भी शामिल है। आज हम आपको एक्ट्रेस के पति जय मेहता के बारे में बताने वाले हैं जो कभी भारी कर्ज में डूब चुके थे। आइए जानें कैसे बदली उनकी किसमत पहली पत्नी की मौत के बाद।

    Hero Image
    कर्ज से बर्बाद हो चुके थे जूही चावला के पति (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला ने 1990 के दशक में अपनी मुस्कान और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। उनकी फिल्में जैसे ‘कयामत से कयामत तक’, ‘डर’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘इश्क’ सुपरहिट रहीं। लेकिन जूही ने अपने निजी जीवन को हमेशा सुर्खियों से दूर रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1995 में उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप शादी की, क्योंकि उन्हें डर था कि शादी की खबर उनकी लोकप्रियता को प्रभावित कर सकती है। आइए जानते हैं जय मेहता के बारे में, जो एक अरबपति बिजनेसमैन, मेहता ग्रुप के चेयरमैन और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ओनर हैं।

    जय मेहता का शुरुआती जीवन और ट्रैजडी

    जय मेहता का जन्म 18 जनवरी 1961 को हुआ था। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट से MBA किया। उनकी पहली शादी 1984 में सुजाता बिड़ला से हुई थी, जो बिड़ला ग्रुप के यश बिड़ला की बहन थीं।

    Photo Credit- X

    लेकिन 1990 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605 के क्रैश होने से सुजाता की मृत्यु हो गई। इस हादसे ने जय को गहरा सदमा दिया। इसके बाद उनकी मुलाकात राकेश रोशन के जरिए जूही चावला से हुई। शुरुआत में दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदली।

    ये भी पढ़ें- जब राम गोपाल वर्मा की Kaun ने खींची बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्मों की नई लकीर, 1 घर और 3 किरदारों ने खोले डर के नए दरवाजे

    4171 करोड़ की कंपनी के मालिक

    जय मेहता मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसकी नेटवर्थ 4171 करोड़ रुपये (500 मिलियन डॉलर) से ज्यादा है। यह कंपनी सीमेंट, पैकेजिंग, हॉर्टिकल्चर और बिल्डिंग मटेरियल जैसे क्षेत्रों में काम करती है। जय और जूही मुंबई के मालाबार हिल में एक शानदार घर में रहते हैं, जिसमें दो पूरे फ्लोर हैं। उनकी बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन भी परिवार के बिजनेस में रुचि ले रहे हैं।

    शाह रुख खान के साथ KKR में साझेदारी

    2007 में जय मेहता ने जूही चावला और शाह रुख खान के साथ मिलकर 75 मिलियन डॉलर (लगभग 624 करोड़ रुपये) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) खरीदी। उस समय उनका बिजनेस मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन उन्होंने यह जोखिम लिया। आज KKR IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसने तीन बार खिताब जीता। जय ने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा निवेश बताया।

    Photo Credit- X

    जूही और जय की प्रेम कहानी

    जूही और जय की मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई थी। जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के समय वह अपनी मां के निधन से दुखी थीं और करियर को लेकर परेशान थीं। लेकिन जय की सास ने उन्हें एक्टिंग जारी रखने की सलाह दी। आज जूही और जय की शादी को तीन दशक हो चुके हैं, और उनकी बेटी जाह्नवी IPL 2025 ऑक्शन में KKR का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- 'मैं इसके बाद कुछ नहीं...', Mahabharat के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे Aamir Khan?

    comedy show banner
    comedy show banner