Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Juhi Chawla Birthday: रवीना टंडन ने थ्रोबैक तस्वीरें साझा कर दी जूही चावला को बर्थडे की शुभकामनाएं

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 07:11 PM (IST)

    Juhi Chawla Birthday रवीना टंडन ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला के 55वें बर्थडे के मौके पर पुरानी तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और अपने पुराने दिनों को याद किया है। वहीं जूही ने भी रवीना का आभार व्यक्त किया है।

    Hero Image
    Raveena Tandon shared throwback pictures to wish Juhi Chawla a happy birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Juhi Chawla Birthday: 80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जूही चावला रविवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट की रही हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक्ट्रेस को उनकी दोस्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन उन्हें खास अंदाज में बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। इन थ्रोबैक तस्वीरों में फिल्म के सेट से लेकर त्योहार सेलिब्रेशन की तस्वीरें शामिल हैं और इन पुराने फोटो में जूही और रवीना साथ में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

    इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग जू। जूही चावला आपकी हंसी हमेशा हमारे दिनों को रोशन करती रहे। प्यार और खुशी के कई साल। वहीं, रवीना द्वारा दी बर्थडे की शुभकामनाएं का आभार व्यक्त करते हुए जूही ने लिखा, थैंक्यू  मेरी प्यारी रवीना।

    juhi

    Raveena

    इन फिल्मों में साथ नजर आई हैं रवीना

    और जूही आपको बता दें कि 80 और 90 के दशक के बीच रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें अंदाज अपना अपना, जादू,  दीवाने मस्ताने जैसी फिल्में शामिल हैं।

    juhi birthday

    raveena

    रवीना टंडन की आने वाली फिल्में

    बात अगर रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही  संजय दत्त अभिनीत फैमिली ड्रामा फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो केजीएफ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म केजीएफ 3 में भी अहम किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। उन्होंने आखिरी बार केजीएफ चैप्टर 2 में प्रधानमंत्री रमिका सेन की दमदार भूमिका में देखा गया था।

    वहीं, जूही चावला को आखिरी बार तनुजा चंद्रा अभिनीत थ्रिलर सीरीज हश हश में देखा गया था। जूही चावला की ये सीरीज अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में जूही के साथ सोहा अली खान और करिश्मा तन्न ने भी अहम भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने शेयर की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से तस्वीर, फैंस बोले- ‘प्लीज हेरा फेरी 3 मत छोड़ो’