Juhi Chawla Birthday: रवीना टंडन ने थ्रोबैक तस्वीरें साझा कर दी जूही चावला को बर्थडे की शुभकामनाएं
Juhi Chawla Birthday रवीना टंडन ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला के 55वें बर्थडे के मौके पर पुरानी तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और अपने पुराने दिनों को याद किया है। वहीं जूही ने भी रवीना का आभार व्यक्त किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Juhi Chawla Birthday: 80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जूही चावला रविवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट की रही हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अब एक्ट्रेस को उनकी दोस्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन उन्हें खास अंदाज में बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। इन थ्रोबैक तस्वीरों में फिल्म के सेट से लेकर त्योहार सेलिब्रेशन की तस्वीरें शामिल हैं और इन पुराने फोटो में जूही और रवीना साथ में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग जू। जूही चावला आपकी हंसी हमेशा हमारे दिनों को रोशन करती रहे। प्यार और खुशी के कई साल। वहीं, रवीना द्वारा दी बर्थडे की शुभकामनाएं का आभार व्यक्त करते हुए जूही ने लिखा, थैंक्यू मेरी प्यारी रवीना।
इन फिल्मों में साथ नजर आई हैं रवीना
और जूही आपको बता दें कि 80 और 90 के दशक के बीच रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें अंदाज अपना अपना, जादू, दीवाने मस्ताने जैसी फिल्में शामिल हैं।
रवीना टंडन की आने वाली फिल्में
बात अगर रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही संजय दत्त अभिनीत फैमिली ड्रामा फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो केजीएफ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म केजीएफ 3 में भी अहम किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। उन्होंने आखिरी बार केजीएफ चैप्टर 2 में प्रधानमंत्री रमिका सेन की दमदार भूमिका में देखा गया था।
वहीं, जूही चावला को आखिरी बार तनुजा चंद्रा अभिनीत थ्रिलर सीरीज हश हश में देखा गया था। जूही चावला की ये सीरीज अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में जूही के साथ सोहा अली खान और करिश्मा तन्न ने भी अहम भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।