Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने शेयर की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से तस्वीर, फैंस बोले- ‘प्लीज हेरा फेरी 3 मत छोड़ो’
Hera Pheri 3 अक्षय कुमार ने रविवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अपनी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो देश के पूर्व मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ओर देखते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Hera Pheri 3: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब अभिनेता ने रविवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो कैमरे की ओर अपनी पीठ किए हुए बैठे हैं।
इस तस्वीर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि वो इस वक्त एकता नगर में हैं, जहां दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उपस्थित है। प्रकृति की गोद में यहां करने के लिए बहुत कुछ है।
अभिनेता की इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले कमेंट कर उनसे हेरा फेरी 3 न छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं। इस यूजर ने कमेंट कर लिखा, सर आप भले ही पूरी दुनिया घूम लो पर प्लीज हेरा फेरी 3 मत छोड़ो। दूसरे यूजर ने लिखा, हम सभी फैंस चंदा करके आपकी हेरा फेरी 3 की फीस दे देंगे, राजू भाई हेरा फेरी 3 साइन कर लो। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, सर आपके बिना नहीं बन पाएगी हेरा फेरी 3।
फैंस ने शुरू किया कैंपेन
हाल ही में अक्षय हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी 3 का हिस्सा न होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक नई बहस खड़ी हो गई है और लोग कैंपेन शुरू कर अभिनेता से फिल्म का पार्ट बनने का आग्रह कर रहे हैं।
बन चुके हैं दो पार्ट
आपको बता दें, हेरा फेरी फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2000 में आया था, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने छह सालों बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया था। नीरज वोरा के निर्देशन में बना फिल्म का दूसरा पार्ट फैंस को खूब गुदगुदाया है, जिसमें अक्षय कुमार ने राजू का किरदार निभाया है, जो जल्द पैसे कमाने के लालच में हर बार परेशानी में फंस जाता है।
कार्तिक आर्यन निभा सकते हैं राजू का किरदार?
बताया जा रहा है कि इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के तीसरे पार्ट को निर्देशक प्रियदर्शन के निर्देशन में तैयार किया जाएगा और इन दिनों मेकर्स फिल्म की कहानी को पूरा करने में जुटे हुए हैं। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है और इस बार फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार को कार्तिक आर्यन निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।