Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा नंदमुरी तारक रामाराव की 101वीं जयंती पर भावुक हुए जूनियर NTR, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

    Updated: Tue, 28 May 2024 11:59 AM (IST)

    28 मई 2024 को जूनियर NTR अपने दिवंगत दादा नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की 101वीं जयंती मना रहे हैं । एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। पर्दे पर काम करने के बाद उन्होंने 80 के दशक में तेलुगु देशम पार्टी बनाई और साल 1984 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।

    Hero Image
    NT Rama Rao 101st birth anniversary (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर और पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक रामाराव जिन्हें एनटी रामा राव के नाम से भी जाना जाता है। आज उनकी 101वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस मौके पर अभिनेता और नंदमुरी के पोते जूनियर एनटीआर घाट पर पहुंचे और उनकी समाधि पर फूल अर्पित किए। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर  की कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर NTR ने दादा को किया याद

    मंगलवार 28 मई 2024 को जूनियर NTR अपने दिवंगत दादा नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की 101वीं जयंती मना रहे हैं। इस मौके पर पूरा परिवार  दादा को श्रद्धांजलि देने एनटीआर घाट पहुंचे। इस दौरान उनके भाई कल्याण राम, एक्टर के चाचा बालकृष्ण नजर आए।

    यह भी पढे़ं- 'देवरा'-'वॉर 2' के बाद एक और तूफान की तैयारी, KGF के डायरेक्टर संग जल्द शूट शुरू करेंगे Jr NTR

    View this post on Instagram

    A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

    इस मौके पर बालाकृष्ण को ऑल व्हाट लुक में पिता की समाधि पर फूल चढ़ाते नजर आए। स्टार्स को यहां देख भारी संख्या में लोगों की भारी इकट्ठा हो गई। इस मौके पर जूनियर एनटीआर को ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट में नजर आए। तो वहीं, कल्याण राम ब्लैक शर्ट पर ब्लू डेनिम में दिखाई दिए।

    फिल्मों में भी किया अभिनय

    एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी थी। 80 के दशक में उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी बनाई और साल 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 18 जनवरी 1996 को एनटी रामा राव का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

    देवरा पार्ट 1  में नजर आएंगे अभिनेता 

    अभिनेता जल्द 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगे। कोराताला शिव के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवरा' को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इसे 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये चार महीने बाद पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान अहम भूमिका में दिखाई देंगे। 

    यह भी पढ़ें- 'फियर मतलब...', Allu Arjun ने Jr NTR को विश किया बर्थडे, इस खास अंदाज में 'पुष्पा' ने RRR स्टार को दी बधाई

    comedy show banner
    comedy show banner