Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सौरभ शुक्ला ने तोड़ा दिया था राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल, Jolly LLB की वजह से हो गई थी बड़ी गलती

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:14 PM (IST)

    Saurabh Shukla हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वह अभिनेता हैं जो हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। कमाल के अभिनय के लिए सौरभ को कई पुरस्कार भी मिले हैं। एक बार नेशनल अवॉर्ड के दौरान उनसे बड़ी चूक हो गई और इसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रपति प्रोटोकॉल को तोड़ा दिया था।

    Hero Image
    सौरभ शुक्ला नेशनल अवॉर्ड के दौरान (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सत्या, बैंडिट क्वीन और नायक जैसी कई फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता सौरभ शुक्ला हर किसी की चहेते माने जाते हैं। वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर सौरभ ने नेगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी किरदारों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार एक्टिंग करियर में कई बार उनको राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि एक देश के राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेते हुए सौरभ शुक्ला से बड़ी गलती हो गई थी। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। 

    सौरभ ने तोड़ दिया था राष्ट्रपति प्रोटोकॉल

    साल 2014 में सौरभ शुक्ला को फिल्म जॉली एलएलबी 3 में सहायक अभिनेता के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। इसको लेकर यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री को दिए एक सौरभ ने उस वाकये का भी जिक्र किया, जब उनसे राष्ट्रपति प्रोटोकॉल टूट गया था। सौरभ ने कहा-

    ये भी पढ़ें- जब Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla को दी डरने की सलाह, अभिनेता बोले मैं हैरान था

    मुझे पहले से ही राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी थी और उसे फॉलो करने का आदेश भी दिया गया था। इस प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति को छूना नहीं होता है और उनको हाथ जोड़कर सिर झुकाकर नमस्ते करना पड़ता है। उस वक्त देश के प्रसिडेंट दिवंगत राजनेता प्रणब मुखर्जी हुआ करते थे। मैं स्टेज पर गया और उनको नमस्कार किया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मुझे नेशनल अवॉर्ड देते हुए वह बोले कि जज साहब आपकी वजह से मैंने जॉली एलएलबी दो बार देख ली। ये सुनकर मैं खुद को रोक नहीं पाया और बोला इसी बात पर सर आप हाथ मिला लो। हालांकि, बाद में मुझे बताया गया कि मैंने राष्ट्रपति प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है। जिसको लेकर मुझे अफसोस हुआ। 

    बता दें कि सौरभ शुक्ला ने साल 2013 में आई अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी में जज सुंदर लाल त्रिपाठी की भूमिका निभाई, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया। 

    इस साल आएगी जॉली एलएलबी 3

    अब तक इस फिल्म के दो पार्ट्स को रिलीज किया जा चुका है और दोनों सफल साबित हुए हैं। आने वाले समय में जॉली एलएलबी 3 आएगी, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) को इसी साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Saurabh Shukla: 'एक आर्टिस्ट हमेशा छटपटाता रहता...', सौरभ शुक्ला ने खोले दिल के राज, लेखकों के हक में कही ये बात