Shah Rukh Khan की वजह से बदली John Cena की जिंदगी, जरूरत के समय SRK के शब्दों ने बढ़ाई थी रेसलर की हिम्मत
John Cena मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए थे। अभिनेता और रेसलर जॉन सीना ने बताया कि अनंत की शादी में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से मिलने पर उनका क्या रिएक्शन था। जॉन सीना ने बताया कि शाह रुख ने कैसे उनकी जिंदगी बदलने में मदद की थी जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में हॉलीवुड एक्टर और WWE स्टार जॉन सीना (John Cena) भी शामिल हुए थे। इस फंक्शन में जॉन सीना ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगा दिये थे। उन्होंने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनके साथ मिलने का अनुभव भी शेयर किया था और बताया था कि किंग खान ने उनकी जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव डाला है।
अब जॉन सीना ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि शाह रुख खान ने उनकी जिंदगी में आखिर क्या बदलाव किये हैं। किंग खान के शब्द उस वक्त जॉन सीना के लिए मददगार बन गये, जब वह बुरे फेज से गुजर रहे थे।
शाह रुख से मिलकर इमोशनल हो गये थे जॉन सीना
एएनआई के साथ बातचीत में जॉन सीना ने कहा, "यह बहुत इमोशनल मोमेंट था, जब आप किसी ऐसे शख्स से हाथ मिलाते हैं जसने आपकी जिंदगी में इतना प्रभाव डाला है और उन्हें स्पेशली बताते हैं कि उन्होंने क्या किया है। वह अद्भुत थे। वह बहुत सहानुभूति दिखाने वाले, दयालु और शेयर करने वाले शख्सियत थे। यह वास्तव में अद्भुत था। मैं हैरान था। यह शानदार था।"
यह भी पढ़ें- Oscars 2024: बिना कपड़े पहने ऑस्कर के मंच पर पहुंचे John Cena, न्यूड होकर प्रेजेंट किया अवॉर्ड; वीडियो वायरल
#WATCH | On meeting Shah Rukh Khan, WWE champion and Hollywood actor John Cena says, "He (Shah Rukh) did a Ted Talk that found me at the right time in my life and his words were beyond inspirational to me. They helped orchestrate a change in my life. Since that change, I've been… pic.twitter.com/3zPSbopN6R— ANI (@ANI) August 5, 2024
शाह रुख ने बदली जॉन सीना की जिंदगी
जॉन सीना ने आगे बताया कि कैसे शाह रुख खान ने उनकी जिंदगी बदली है। बकौल रेसलर, "उन्होंने एक TED टॉक किया जो मुझे मेरी जिंदगी के सही समय पर मिला और उनके शब्द मेरे लिए प्रेरणादायक रहे। उन्होंने मेरी जिंदगी में बदलाव लाने में मदद की और उस बदलाव के बाद से मैं उन सभी जैकपॉट को पहचानने के काबिल हो गया हूं जो मुझे दिए गए हैं और मैं कड़ी मेहनत के साथ कोशिश करता हूं कि उन्हें बर्बाद न करूं।"