Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन सीना और अल्लू अर्जुन के बेटे को अपनी फिल्म का गाना गाते देख शाह रुख ने कही ये बात, वायरल हुआ एक्टर का रिएक्शन

    Updated: Sun, 25 Feb 2024 06:00 PM (IST)

    बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan वो एक्टर हैं जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है। एक्टिंग के साथ-साथ उनके बात करने का अंदाज और हाजिरजवाबी लोगों को काफी पसंद आता है। शाह रुख अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर आस्क एसआरके सेशन में फैंस के साथ चिटचैट करते हैं। इस बार एक्टर ने उस मैसेज पर रिप्लाई दिया जिसमें जॉन सीना भोली सी सूरत गाने नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान, जॉन सीना और अल्लू अर्जुन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। पब्लिक प्लेटफॉर्म हो या सोशल मीडिया, वह अपने रिप्लाई से लोगों का दिल जरूर जीतते हैं। किंग खान को अक्सर 'आस्क एसआरके' सेशन होस्ट करते देखा गया है, जिसमें वह फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। लेकिन इस बार किंग ने सिर्फ सवालों के जवाब नहीं दिए, बल्कि रेसलर-एक्टर जॉन सीना (John Cena) के वायरल वीडियो का जवाब भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन सीना के वीडियो पर किंग खान ने दिया जवाब

    पूरी दुनिया में मशहूर शाह रुख खान ने जब जॉन सीना को अपनी फिल्म का गाना गाते हुए सुना, तो वह उनके स्वीट जेश्चर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। जॉन सीना ने 'दिल तो पागल है' फिल्म से 'भोली सी सूरत' गाया था, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब यह वीडियो जब किंग खान के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसका जवाब दिया।

    'लेटेस्ट गानों पर चाहिए डुएट'

    वीडियो पर शाह रुख ने जवाब दिया, ''दोनों को थैंक्यू...बहुत पसंद आया @JohnCena मैं आपको अपने लेटेस्ट गानों का कलेक्शन भेजूंगा और मुझे आप दोनों से उस पर डुएट चाहिए।''

    अल्लू अर्जुन के बेटे की सिंगिंग पर कही ये बात

    किंग खान के गानों का जादू सिर्फ विदेशियों में नहीं, बल्कि साउथ इंडियन्स पर भी बढ़चढ़ कर बोलता है। हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के बेटे अयान ने 'डंकी' से 'लुट पुट्ट गया' गाया और इसी पर डांस भी किया। जब शाह रुख ने यह वीडियो देखा, जो उन्होंने अल्लू अर्जुन के बेटे की तारीफ के साथ ही 'पुष्पा' एक्टर को टैग करते हुए मजेदार बात कही।

    'अपने बच्चों से गवाउंगा श्रीवल्ली'

    अयान की सिंगिंग सुन शाह रुख खान ने उनकी तारीफ में कहा, ''तुम फ्लावर और फायर दोनों हो!!! अब मैं अपने बच्चों को श्रीवल्ली गाने की प्रैक्टिस कराउंगा @alluarjun।''

    शाह रुख खान वर्कफ्रंट

    साल 2023 शाह रुख खान के नाम रहा। इस साल इनकी तीनों फिल्में (पठान, जवान और डंकी) रिलीज हुईं। इन तीनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का परचम लहराया। वहीं, फैंस को अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का इंतजार है। उनकी यह फिल्म सलमान खान के साथ होगी।

    यह भी पढ़ें: 1920' के लिए Adah Sharma को जब मजबूरी में खानी पड़ी थी 'बिल्ली', एक्ट्रेस ने बताया कैसे शूट हुआ था वो सीन