Move to Jagran APP

Jio MAMI Mumbai Film Festival 2023: जल्द आ रहा है जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल, जानें इस बार क्या होगा खास

Jio MAMI Mumbai Film Festival 2023 Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल ने सोमवार को 2023 के लिए अपनी लाइन-अप की घोषणा कर दी है। 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में दक्षिण एशिया की समकालीन फिल्मों और नई सिनेमाई आवाजो पर विशेष ध्यान देने वाली 250 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Mon, 09 Oct 2023 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 09 Oct 2023 09:00 PM (IST)
Jio MAMI Mumbai Film Festival 2023 Photo Credit X

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jio MAMI Mumbai Film Festival 2023: इस महीने मनोरंजन का तड़का दर्शकों के लिए दो गुना होने जा रहा है। Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल ने सोमवार को 2023 के लिए अपनी लाइन-अप की घोषणा कर दी है। 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में दक्षिण एशिया की समकालीन फिल्मों और नई सिनेमाई आवाजो पर विशेष ध्यान देने वाली 250 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- Jasmin Bhasin Hospitalized: जैस्मिन भसीन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस

क्या होगा इस बार खास

भारत, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के नई और सेकंड टाइम के फिल्म मेकर्स के साथ-साथ यूके और जर्मनी के डायस्पोरा फिल्म मेकर्स की 14 फिल्में शामिल होंगी।  जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 40 से ज्यादा वर्ल्ड प्रीमियर, 45 एशिया प्रीमियर और 70 से ज्यादा साउथ एशिया प्रीमियर शामिल होगा।

मॉन्स्टर, मेस्ट्रो और एनाटॉमी ऑफ ए फॉल के अलावा, जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की प्रभावशाली विश्व सिनेमा लाइन-अप में विम वेंडर्स द्वारा परफेक्ट डेज़, मेडेलीन गेविन द्वारा बियॉन्ड यूटोपिया, पेड्रो कोस्टा द्वारा द डॉटर्स ऑफ फायर, होंग सांग द्वारा इन अवर डे भी शामिल हैं। फरहान अख्तर, राणा दग्गुबाती, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विक्रमादित्य मोटवानी, जोया अख्तर, रोहन सिप्पी, अजय बिजली और अनुपमा चोपड़ा ने लाइन-अप का अनावरण किया।  

10 दिनों तक चलेगा ये फेस्टिवल

बुचेन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल के जोंगसुक थॉमस नाम द्वारा क्यूरेट किया गया। आफ्टर डार्क नामक एक विशेष खंड, पार्क चान-वूक के ओल्डबॉय के पुनर्स्थापित संस्करण को प्रदर्शित करेगा, जो नवंबर में अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर रहा है। कैमरून केर्न्स और कॉलिन केर्न्स द्वारा लेट नाइट विद द डेविल; क्रिस्टोफ़र बोर्गली द्वारा ड्रीम सिनेरियो और विराट पाल द्वारा नाइट ऑफ़ द ब्राइड।

आइकॉन्स साउथ एशिया, गाला प्रीमियर साउथ एशिया, मराठी टॉकीज, डाइमेंशन मुंबई, वर्ल्ड सिनेमा, आफ्टर डार्क, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स, रिस्टोर क्लासिक्स, मामी ट्रिब्यूट,रेट्रोस्पेक्टिव, ग्रेट फिल्म पर्सनैलिटीज को श्रद्धांजलि और रिकेप जैसे सेक्शन शामिल होंगे। जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 10 दिनों तक चलेगा। 27 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- Raj Kundra करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, फराह खान ने मीडिया पर जाहिर किया अपना गुस्सा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.