Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio MAMI Film Festival: प्रियंका चोपड़ा से सोनम कपूर तक, जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 12:17 AM (IST)

    Jio MAMI Film Festival 2023 जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे और साउथ इंडस्ट्री तक के कई सितारे नजर आए हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर तक ने इस इवेंट में अपने शानदार लुक से ग्लैमर का तड़का लगा दिया है।

    Hero Image
    जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 (Photo)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jio MAMI Film Festival 2023: 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। इस फेस्टिवल की मेजबानी प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी करने वाली हैं। ऐसे में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर, सनी लियोनी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और कई अन्य बड़े-छोटे पर्दे और साउथ के सितारे स्टाइल के साथ इस इवेंट में पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा के लुक ने खींचा ध्यान

    प्रियंका चोपड़ा जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन हैं और ओपनिंग नाइट में हिस्सा लेने के लिए वह शुक्रवार को ही मुंबई आई हैं। इस दौरान उन्होंने इस इवेंट में व्हाइट कलर का गाउन पहना है। गाउन के ऊपर उन्होंने मैचिंग श्रग भी पहना।

    यह भी पढ़ें: Jio MAMI Mumbai Film Festival 2023: जल्द आ रहा है जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल, जानें इस बार क्या होगा खास

    सोनम कपूर ने ब्लैक ड्रेस में बरपाया कहर

    इस इवेंट में फैशनिस्टा सोनम कपूर ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आईं। अपने इस गॉर्जियस लुक में वह कैमरा के सामने पोज देते हुए भी नजर आईं।

    करीना कपूर

    जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में करीना कपूर भी ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। अपने इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप और न्यूड लिप शेड के साथ पूरा किया।

    सैफ अली खान और करिश्मा कपूर

    इस मेगा इवेंट में कई सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। सैफ अली खान और करिश्मा कपूर भी इस इवेंट में साथ में नजर आए। सैफ अली खान जहां व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दिए। वहीं, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर व्हाइट कलर की ब्लैक प्रिंट वाली साड़ी पहने खूबसूरत लग रही थीं।

    कमल हासन

    साउथ के सुपरस्टार कमल हासन जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक सूट पहने कैमरा के सामने पोज देते नजर आए।

    पत्नी के साथ पहुंचे राजकुमार राव

    जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ इस इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्राउन रंग का सूट पहना। वहीं, पत्रलेखा शॉर्ट टॉप और स्लिट कट स्कर्ट पहने दिखाई दीं।

    जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में इन स्टार्स के अलावा एकता कपूर, भूमि पेडनेकर, तारा सुतारिया, करण जौहर, ईशान खट्टर, डायना पेंटी, जिया शंकर, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अवनीत कौर, सौंदर्या शर्मा, नेहा भसीन, राशि खन्ना, रश्मि देसाई जैसे कई स्टार्स शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, बेटी Malti के नाम का खास पेंडेंट किया फ्लॉन्ट; तस्वीरें वायरल