Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: लखनऊ में जागरण फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचें खुशी-जुनैद, सान्या मल्होत्रा की फिल्म की हुई स्क्रीनिंग

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:57 PM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 का क्रेज जहां ऑडियंस के बीच है वहीं दूसरी तरफ सितारे भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं। 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 को लखनऊ और कानपुर में जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिली। लखनऊ में सान्या मल्होत्रा की ZEE 5 पर रिलीज होने वाली फिल्म के साथ ओपनिंग की गई। खुशी-जुनैद को भी फैंस से जुड़ने का मौका मिला।

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025/ फोटो- जागरण फेस्टिवल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की विविधता और उभरते कलाकारों को मंच देने के लिए जाना जाता है। इस साल भी कई नई फिल्मों और प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इस आयोजन को और भी खास बनाया। इंडियन फिल्मों के साथ-साथ जागरण फिल्म फेस्टिवल 'कंट्री फोकस' कैटेगरी में इंटरनेशनल फिल्मों को इंडियन ऑडियंस से जुड़ने का एक अवसर देता है। इस बार भी ईरानी चाय  और जगरनॉट जैसी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत बीते साल दिल्ली से हुई थी। उसके बाद रायपुर और रांची में इसका आयोजन किया गया, जहां बड़े-बड़े नामी सितारे पहुंचें। 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 के बीच जेएफएफ फेस्टिवल लखनऊ और कानपुर में हुआ। लखनऊ में जहां 31 जनवरी को लवयापा की स्टारकास्ट जागरण फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए पहुंची और एनिमल एक्टर सौरभ सचदेवा ने एक्टिंग की मास्टर क्लास दी, वहीं कानपुर में कपिल कनपुरिया का स्पेशल सेशन हुआ।

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में खास मेहमान बनकर आए 

    कानपुर में इस फिल्म फेस्टिवल में खास मेहमान बनकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर-प्रोड्यूसर भुवन बाम ने भी फैंस से इंटरेक्ट किया। जागरण फिल्म फेस्टिवल की ये शाम और भी खास तब बन गई जब सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' की लखनऊ में स्क्रीनिंग हुई। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2025: दिल्ली से शुरू हुआ जागरण फिल्म फेस्टिवल पहुंचा पटना और मेरठ, इन सितारों से सजेगी शाम

    सान्या मल्होत्रा की फिल्म के साथ हुई फेस्टिवल की ओपनिंग 

    दंगल और बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग मूवी के साथ 31 जनवरी को लखनऊ में जागरण फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग हुई। सबसे पहले स्क्रीनिंग में उनकी Zee5 पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'मिसेज' दिखाई गई। फिल्म में सान्या मल्होत्रा की शानदार परफॉर्मेंस देखने के बाद फिल्म फेस्टिवल में मौजूद ऑडियंस भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाई। मिसेज 7 फरवरी को रिलीज होगी। 

    कानपुर जागरण फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल: 

    • तारीख: 31 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025
    • स्थान: एवी सिनेमाज, रेव 3 मॉल, तिलक नगर, कानपुर
    • ओपनिंग फिल्म: अवनी की किस्मत (निर्देशक: शोनेट एंथनी बैरेटो)
    • स्पेशल गेस्ट: भुवन बाम – 2 फरवरी 2025, शाम 6:00 बजे
    • स्पेशल सेशन: कपिल कानपुरिया – 2 फरवरी 2025, दोपहर 1:35 बजे
    • मास्टरक्लास: सौरभ सचदेवा द्वारा एक्टिंग पर मास्टरक्लास – 1 फरवरी 2025, शाम 5:30 बजे

    लखनऊ में जागरण फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल

    • तारीख: 31 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025

    • स्थान: फन सिनेमाज, फन रिपब्लिक मॉल, गोमती नगर, लखनऊ

    • ओपनिंग फिल्म: MRS (निर्देशक: आरती कदम)

    • स्पेशल गेस्ट: खुशी कपूर और जुनैद खान – 31 जनवरी 2025, शाम 4:30 बजे

    • मास्टरक्लास: सौरभ सचदेवा द्वारा एक्टिंग पर मास्टरक्लास – 2 फरवरी 2025, दोपहर 12:10 बजे

    कानपुर और लखनऊ के बाद इन शहरों में होगा फिल्म का आयोजन

    कानपुर और लखनऊ के बाद 7 फरवरी से 9 फरवरी तक जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पटना और मेरठ में होने वाला है, जहां अमित साध और नीतू चंद्रा सहित कई सितारे पहुंचेंगे। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2025: रांची और रायपुर में मचेगी जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम, इन फिल्मों का होगा प्रीमियर