JFF 2024: युवाओं के बीच फिल्म फेस्टिवल को लेकर क्रेज, अर्जुन कपूर समेत सितारों की झलक पाकर हुए गदगद
दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ जहां देश-विदेश की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। सितारों से महफिल सजी और चाहने वालों को अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने और उनसे सवाल करने का मौका मिला। चार दिन से चल रहे फिल्म फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर से अर्जुन कपूर तक सितारे पहुंचे और तापसी पन्नू भी फिल्म फेस्टिवल में आने वाली हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सिनेमा एक जरिया है संस्कृतियों को जानने-समझने का, लोगों से जुड़ने का। भाषाओं और सरहदों के परे दुनिया को देखने समझने का। जागरण फिल्म फेस्टिवल दिल्लीवासियों को इन दिनों सिनेमा की इसी करिश्माई दुनिया की सैर करा रहा है। देश-विदेश की चुनिंदा शॉर्ट फिल्में हों या डॉक्यूमेंट्री या फीचर फिल्में अगर उनकी जुबान की नहीं हैं तो भी उसकी कहानी से उनका जुड़ाव हो रहा है। वे उसकी भावनाओं के ज्वार में बह रहे हैं। उसका कथानक कई बार उन्हें झकझोर भी रहा है।
समारोह में पहुंच रहे कहानीकार, निर्देशक और कलाकार युवाओं के साथ अपने फिल्मी जगत के अनुभवों और संघर्षों पर खुलकर बात करते हैं तो दर्शक विस्मित नजर आते हैं। वे बार बार यह जानने की कोशिश करते हैं कि विफलताओं के साथ वह अपना मनोबल कैसे ऊंचा रख पाते हैं? वे उनसे फिल्म जगत में प्रवेश को लेकर तमाम सवाल पूछते हैं।
सिने हस्तियां भी अपने काम करने के तरीकों के बारे में और अपनी संघर्ष की कहानी उन्हें बताती हैं। साथ ही युवाओं को आगाह करना नहीं भूलतीं कि वे किसी की नकल करने के बजाय अपनी मौलिकता को बनाए रखें। यही है जागरण फिल्म फेस्टिवल की खासियत। यहां आने वाली हस्तियां उन्हें बार बार डिजिटल दुनिया की ताकत का एहसास करा रही हैं कि इसके जरिये वे अपने सपनों को पूरा करने की राह बना सकते हैं।
उन्हें सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं हैं। कलाकारों की यह बेबाकी युवाओं का मार्गदर्शन करने के साथ उन्हें प्रोत्साहित भी कर रही है। यही वजह है कि दिल्ली की समृद्ध और विविधता भरी सांस्कृतिक विरासत को जीने वाले युवा खुद को इस फेस्टिवल के बहुत करीब पाते हैं।
यह भी पढ़ें- JFF 2024: फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गईं फ्रांस-ईरान समेत देशों की बेस्ट मूवीज, विक्की की 'सैम बहादुर' भी शामिल
चहेते अभिनेता का झलक पाने की होड़
सुबह से ही सिरीफोर्ट आडिटोरियम में युवाओं का जमावड़ा रहा। फिल्मी पोस्टरों के सामने सेल्फी लेकर सिने प्रेमियों ने अपने पलों को कैमरे में कैद किया तो रील्स बनाकर यादें संजोईं। सजी-संवरी युवतियां लाइन में लगी रहीं और दोस्तों-परिचितों को वीडियो काल कर फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने को अभिमान के बारे में बताया और दिखाया भी। तीसरे दिन थिएटर आर्टिस्ट से लेकर स्कूल-कालेज के छात्रों तक में फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर की झलक पाने की होड़ मची रही। गलियारे से लेकर लाबी तक लंबी लाइन लगी रही।
सिनेमा बनाने के लिए भी प्रेरित हुए युवा
जेएफएफ में निर्देशक, कहानीकार और अभिनेता युवाओं से रूबरू हुए। कहानी कहने के तरीकों से लेकर फिल्म निर्माण की बारीकी सीखी। बड़े पर्दे के कलाकारों से अभिनय कौशल सीखा। सिनेमा से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म के बदलते आयाम को जाना और अच्छा सिनेमा बनाने के लिए प्रेरित भी हुए। इंटरनेट मीडिया पर प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर्स को भी सुना। उनसे मामूली से मामूली कहानी या घटना को प्रभावी कंटेंट में बदलना सीखा।
फेस्टिवल में आज तापसी पन्नू और राजपाल यादव
जागरण फिल्म फेस्टिवल में आज सिनेप्रेमियों के बीच दिल्ली गर्ल तापसी पन्नू होंगी। वह दिल्ली से दक्षिण भारतीय और हिंदी सिनेमा में विविधता भरी भूमिका निभाने को लेकर बातचीत करेंगी। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी युवाओं के बीच होंगे। वहीं, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा सिनेमा में कास्टिंग की अहमियत पर बात करेंगे।
साथ ही पद्मभूषण डा. अनिल प्रकाश जोशी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यूं ही नहीं कोई बनता सन आफ हिमालय' पर परिचर्चा होगी, जिसमें स्वयं डा. अनिल प्रकाश जोशी भी शामिल होंगे। फेस्टिवल में आज विदेशी भाषा की श्रेणी में आस्कर अवार्ड में भेजी गई आधिकरिक प्रविष्टि लापता लेडीज के अलावा आयरन गर्ल्स, द इन्वेस्टिगेटर, द स्पार्क-चिंगारी, जाइये आप कहां जाएंगे और विलेज राकस्टार का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
युवाओं से बातचीत
कनिका वर्मा- फिल्म फेस्टिवल में बहुत अच्छी और प्रेरणादायक फिल्मों को देखने का अवसर मिला है। यहां मंगता जोगी फिल्म एक गरीब परिवार की कहानी है। फिल्म का निर्देशन और कहानी बहुत अच्छी है। इसकी कहानी की जितनी तारिफ की जाए कम है।
मशीरा- अर्जुन कपूर और उनकी एक्टिंग बहुत पसंद है। फिल्म फेस्टिवल में आज उन्हें सामने से देखने और सुनने का मौका मिला। हमने बहुत सारी वीडियो और फोटो खिंचवाई है। हर बार फिल्म फेस्टिवल में आएंगे।
ईमा बतूल- जागरण फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता और निर्देशकों के अनुभवों तथा उनके सामने आ रही चुनौतियों को जानने का अवसर मिल रहा है। अभिनय की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं। यहां आकर नई चीजें सीखने को मिली हैं।
अनम सैफी- जागरण फिल्म फेस्टिवल में दोस्तों के साथ पहली बार आए हैं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अब हर बार फिल्म फेस्टिवल में आएंगे। यहां नई नई चीजें सीखने को मिली हैं।
विपुल पुरी- फिल्म फेस्टिवल युवाओं को सीखने का एक मंच प्रदान कर रहा है। यह बहुत सराहनीय पहल है। यहां हमें फिल्म जगत से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों से मिलने और देखने का मौका मिल रहा है। यह बहुत अच्छा है।
दिवाकर- जागरण फिल्म फेस्टिवल के बारे में अखबार में पढ़ा था। शनिवार को कालेज की छुट्टी थी, इसलिए सभी दोस्त एक साथ देखने आ गए। जितना सोचा था उससे कई गुना यहां देखने और सीखने का अवसर मिला।
अमीषा- जागरण फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन दर्शकों के लिए नई-नई चीजें हैं। हम लगातार दो दिनों से आ रहे हैं। यहां आकर समय का पता ही नहीं चलता है, एक दिन में दो फिल्म देखकर ही जाते हैं।
तनिष्का- अभिनेत्री तापसी पन्नू बहुत अच्छी लगती हैं। उनकी सारी फिल्में देखती हूं। उनसे मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं। आज अर्जुन कपूर से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा। कल सुबह सुबह ही आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें- JFF 2024: 'कभी नहीं दूंगा ऑडिशन...' भुवन बाम ने शेयर किया जिंदगी बदलने वाला किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।