JFF 2024: 'कभी नहीं दूंगा ऑडिशन...' भुवन बाम ने शेयर किया जिंदगी बदलने वाला किस्सा
जाने-माने यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में जिंदगी बदलने वाले एक किस्से को याद किया। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की उस घटना के बाद ही बतौर यूट्यूबर उनके करियर की शुरुआत हुई। आज उन्हें सभी यूट्यूबर और अभिनेता के तौर पर जानते हैं। आइए जानते हैं कि बड़े पर्दे पर नजर आने को लेकर अभिनेता का क्या कहना है।
निभा रजक, नई दिल्ली। जेएफएफ में भुवन पहुंचे तो खचाखच भरे हाल में जोश में भरे दर्शक भुवन-भुवन कहकर शोर मचाने लगे। हाथों में मोबाइल लिए युवा इस तरह उत्साहित हो शोर मचा रहे थे कि कुछ देर के लिए भुवन बोल ही नहीं सके। दर्शकों के शांत होने पर भुवन ने अपने करियर के सफर पर विस्तार से बात की। इस दौरान भी उनके जवाब पर बीच-बीच में दर्शक उत्साहित हो शोर मचाते रहे।
नोएडा की एक घटना ने बदली जिंदगी
भुवन ने जीवन बदल देने वाला ग्रेटर नोएडा का पूरा वाकया बताया। उन्होंने कहा, वह ग्रेटर नोएडा में रियलिटी शो का ऑडिशन देने गए थे। जब उनका नंबर आया तो ऑडिशन का समय खत्म हो गया था। फिर आयोजकों ने अगले दिन के ऑडिशन के लिए टोकन के साथ आने के लिए कहा। पर अगले दिन के लिए उन्होंने टोकन बांटने के बजाय उछालना शुरू कर दिया। युवा एक-दूसरे पर चढ़कर टोकन पाने की होड़ में लग गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें पीटा जा रहा था। ऑडिशन के लिए सुबह 6-7 घंटे से भूखे प्यासे बारी का इंतजार कर रहे भुवन एक कोने में खड़े रहे। फिर वहां से यह सोचकर निकल गए कि जीवन में कभी भी ऑडिशन में हिस्सा नहीं लेंगे। तभी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर यूट्यूबर के रूप में करियर बनाने की ठान ली।
वीडियो बनाने से जुड़ा अनुभव किया शेयर
भुवन ने वीडियो बनाने और उस पर माता-पिता की प्रतिक्रिया और रोचक किस्से के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया, 'जब पापा मेरे जोक्स पर हंसें तो वह यादगार पल था। फिर धीरे-धीरे इंटरनेट मीडिया से ओटीटी का सफर तय किया। इसमें कई चुनौतियां सामने आईं। ओटीटी तक जाना ही सबसे बड़ी लड़ाई है। सबसे ज्यादा मुश्किल होता है, सामने वाले को विश्वास दिलाना कि हम कर सकते हैं। ढिंढोरा वेब सीरीज को लेकर भी काफी चिंता थी, लेकिन यह लोगों को बहुत पसंद आई।'
Photo Credit- Instagram
ताजा खबर वेब सीरीज से जुड़ा रोचक किस्सा
भुवन बाम ने ताजा खबर की सफलता पर दर्शकों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ढिंढोरा के बाद डिज्नी प्लस हाट स्टार से फोन आया। उन्होंने पूछा कि हमारे लिए कुछ है क्या। मैंने कहा, अभी-अभी गर्म-गर्म तवे से ताजा खबर निकाला है। ताजा खबर एक फिल्म बनने वाली थी, लेकिन ओटीटी की लोकप्रियता को देखते हुए इसे वेब सीरीज बना दिया।
ये भी पढ़ें- Actor और YouTuber Bhuvan Bam ने खरीदी Land Rover Defender, जानिए फिल्मी सितारों के बीच क्यों फेमस है ये कार
जल्द आएगा ढिंढोरा का पार्ट-2
भुवन ने बताया कि 'इंटनेट मीडिया पर 21 अलग अलग पात्र निभाने के बाद सोचा कब तक बंद कमरे में काम करेंगे। मुंबई जाना है और आगे काम करना है। सिनेमा और इसमें काम के तरीकों को जानना चाहता था। मैं चाहता था कि मुझे भी डायरेक्टर काम के लिए बुलाएं। काफी सोचने के बाद ढिंढोरा बना पाया। उसे यूट्यूब पर अपलोड किया, क्योंकि मुझे दिखाना था कि चारदीवारी तक सीमित नहीं हूं, मौका मिले तो बहुत आगे तक जा सकता हूं। उन्होंने बताया कि जल्द लोगों को ढिंढोरा का पार्ट-2 देखने को मिलेगा। इसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।
बड़े पर्दे पर क्या दमदार एंट्री करेंगे?
एक प्रशंसक ने भुवन से शाह रुख खान के साथ आ रही फिल्म पर सवाल किया, जिस पर भुवन ने कहा कि अभी कोई फिल्म नहीं आ रही है, लेकिन जब आएगी तो सबसे पहले बताएंगे। साथ ही कहा कि उनकी बड़े पर्दे पर दमदार एंट्री होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।