Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 'एवेंजर्स' स्टार Jeremy Renner का हो गया निधन? परेशान हुए फैंस, यहां जानें असलीयत

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 02:31 PM (IST)

    Jeremy Renner Death Rumor हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई कि उनका निधन हो गया है। हालांकि ये सिर्फ एक अफवाह है। जेरेमी के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर फैंस को दुखी कर दिया। हालांकि एक यूजर ने इस खबर को खारिज कर एक्टर के फैंस को राहत दी है।

    Hero Image
    Avengers Star Jeremy Renner Death Rumor know the reality. Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jeremy Renner: हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। खबर थी- जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) के निधन की। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया था। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, क्या वाकई जेरेमी का निधन हो गया है या ये सिर्फ एक अफवाह है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या जेरेमी रेनर का हो गया निधन?

    'द एवेंजर्स' स्टार जेरेमी रेनर के निधन की अफवाह ने सोशल मीडिया पर फैंस को परेशान कर दिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, एक एस्केलेटर एक्सीडेंट की वजह से जेरेमी का निधन हो गया है। जैसे ही पोस्ट सामने आया है, सोशल मीडिया पर 'राइप जेरेमी रेनर' ट्रेंड करने लगा। इस अफवाह के झांसे में आकर एक यूजर ने जेरेमी को श्रद्धांजलि तक दे दी।

    शख्स ने ट्वीट कर लिखा- "जेरेमी रेनर मेरे लिए अभिनय जारी रखने और प्रियजनों (विशेष रूप से जीवनसाथी) से दयालुता और सम्मान के साथ व्यवहार करने के लिए एक प्रेरणा थे। एक सहानुभूतिपूर्ण और दयालु व्यक्ति कल इस दुनिया से चले गए। RIP जेरेमी रेनर।"

    जब बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली, तो एक शख्स ने ट्वीट कर रेनर के निधन की अफवाह को खारिज कर दिया और लोगों से इस तरह की अफवाह पर यकीन न करने की सलाह दी। यूजर ने लिखा- "अभिनेता जेरेमी रेनर जिंदा हैं और ठीक हैं, इसकी पुष्टि एक साधारण गूगल खोज से की जा सकती है। सोशल मीडिया के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि यहां कई ऐसे मूर्ख और धोखेबाज हैं जो झूठ बोलते हैं।"

    बीते दिन जेरेमी रेनर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमेरिकी ध्वज पकड़े हुए एक भालू का वीडियो शेयर किया है और लिखा है, "4 जुलाई प्रेप ताहो स्टाइल।"

    बता दें कि जेरेमी रेनर 'द बॉर्न लीगेसी', 'वाइंड रिवर', 'द हर्ट लॉकर', 'द टाउन' और 'टैग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।