Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaya Bachchan: 'कभी खुशी कभी गम' के लिए घर में ही उड़ता है जया बच्चन का मजाक, नाती अगस्त्य नंदा बार-बार...

    Jaya Bachchan reveals grandson Agastya Nanda watches Kabhi Khushi Kabhie Gham to make fun of her नव्या नंदा के शो में जया बच्चन ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि नाती अगस्त्य नंदा इस फिल्म के लिए उनका मजाक उड़ाता है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    Jaya Bachchan reveals grandson Agastya Nanda watches Kabhi Khushi Kabhie Gham to make fun of her, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्ममेकर करण जौहर के डायरेक्शन में बनी 'कभी खुशी कभी गम' बेहद ही पॉपुलर फिल्म है। फिल्म में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आई थी और फैंस को दोनों की केमिस्ट्री शानदार लगी थी, लेकिन जया की फैमिली फिल्म को लेकर कुछ अलग राय रखती है। हाल ही में जया बच्चन ने बताया कि उनके नाती अगस्त्य नंदा 'कभी खुशी कभी गम' के लिए हमेशा उनका मजाक उड़ाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kantara Day 2 Box Office: दूसरे दिन ही साउथ की कंटारा ने दिखाया भौकाल, नाराज देवता की कहानी लोगों को आई पसंद

    जया ने बताई अपनी पसंद

    दरअसल, ये सारी बातें नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो के दौरान बाहर आई हैं, इस शो का नाम व्हाट द हेल नव्या है। शो में नव्या ने अपनी मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन के साथ मजेदार बातें कीं। चैट के दौरान जब नव्या ने जया से पूछा कि उनकी फेवरेट फिल्में कौन-सी हैं, तो उन्होंने कहा कि 'गॉन विद द विंड', 'ऑन द वाटरफ्रंट', पॉल न्यूमैन की कैट ऑन ए हॉट टिन रूफ और मार्लोन ब्रैंडो की सभी फिल्में उन्हें पसंद है। इसके साथ जया ने बताया कि हिंदी फिल्मों में वह पुरानी फिल्में पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे दिलीप कुमार की देवदास, मुगल-ए-आज़म पसंद है। मैं कभी खुशी कभी गम कभी भी देख सकती हूं। मुझे इमोशनल फिल्में पसंद है।"

    यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Box Office Day 16:पूरे हफ्ते शांत रहने के बाद विक्रम वेधा ने शनिवार को किया चौंकाने वाला कलेक्शन

    अगस्त्य उड़ाता है मजाक

    जया अपनी पसंद बता ही रहीं थी कि श्वेता बीच में बोलती हैं, 'कभी खुशी कभी गम' कभी भी पुरानी नहीं होती। यहां तक कि अगस्त्य भी इस फिल्म को बहुत देखता है। कई बार उसे नाना(अमिताभ बच्चन) की फिल्में समझ नहीं आती, लेकिन करण जौहर के डायरेक्शन वाली फिल्में वह बार-बार देख सकता है। इस पर जया ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह 'कभी खुशी कभी गम' मेरा मजाक उड़ाने के लिए देखता है। मां की इस बात पर बीच बचाव करते हुए श्वेता ने कहा कि कई बार शायद जनरेशन गैप वजह होती है, इसलिए वह समझ नहीं पाता।