Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan: शाह रुख के एक फैसले से बदली तमिलनाडु के 3000 परिवारों की जिंदगी, यूजर्स बोले- ये हुई ना किंग वाली बात!

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 03:05 PM (IST)

    Jawan शाह रुख खान बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ-साथ अक्सर अपने जेस्चर से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं। उनकी फिल्म जवान के टीजर से पहले चेन्नई में उनका एक इवेंट हुआ। इस दौरान आर्ट डायरेक्टर ने बताया कि कैसे बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के एक निर्णय ने तमिलनाडु के तीन हजार परिवार की मदद की।

    Hero Image
    Jawan Shah Rukh Khan Shoot in Chennai and Tamil Nadu Helps 3000 Families । Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan: शाह रुख खान और नयनतारा की जोड़ी 'जवान' में पहली बार दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। पठान के बाद किंग खान की एक्शन ड्रामा फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' का ट्रेलर फाइनली दर्शकों के बीच आ चुका है, जिसे देखकर फैंस की शाह रुख खान की मूवी को देखने की चाहत दोगुनी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में शाह रुख खान का भरपूर एक्शन और उनके अलग-अलग शेड्स फैंस को देखने को मिलेंगे। लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको किंग शाह रुख खान के एक ऐसे निर्णय के बारे में बता रहे हैं, जिससे तमिलनाडु के 3 हजार परिवारों को मदद मिली।

    'जवान' की शूटिंग के दौरान शाह रुख ने लिया था ये निर्णय

    शाह रुख खान की हाल ही में ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले बीती रात चेन्नई में 'जवान' से जुड़े एक इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक को सेलिब्रेट किया। 'जवान' के लॉन्च इवेंट पर आर्ट डायरेक्टर मुथुराज ने बताया कि शाह रुख खान के चेन्नई में शूट करने के निर्णय ने कैसे तमिलनाडु के हजारों परिवारों की मदद की। आर्ट डायरेक्टर मुथुराज ने कहा,

    चेन्नई-तमिलनाडु में 3 हजार परिवार का आज आर्थिक रूप से विकास हुआ है, क्योंकि आपने मुंबई से चेन्नई आकर शूट करने का निर्णय लिया था। हम तहे दिल से इस चीज के लिए आपके शुक्रगुजार हैं।

    सोशल मीडिया पर फैंस ने भी 'जवान' शाह रुख की तारीफ की

    आर्ट डायरेक्टर मुथुराज की इस बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस किंग खान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कॉलेज में मौजूद लोगों ने तो किंग खान के इस निर्णय की तारीफ की ही, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस ने खूब प्यार जताया।

    एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "150 दिन के करीब जवान की शूटिंग तमिलनाडु में हुई है, जिससे तीन हजार परिवारों को फायदा मिला है। शाह रुख खान हम आपके इस जेस्चर की वजह से ही फैंस आपसे बहुत प्यार करते हैं"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या शानदार व्यक्ति हो आप, बिलियन लोगों के लिए एक सच्ची इंस्पिरेशन हैं आप"। अन्य यूजर ने उन्हें 'लिविंग लीजेंड' तक कह दिया।