Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan: 57 साल के शाह रुख खान ने घुटने टेकने से किया इंकार, जानें किस बात पर जवान स्टार को कहनी पड़ गई ये बात

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 04:27 PM (IST)

    Jawan Actor Shah Rukh Khan Cryptic Replies During AskSRK Session 13 जुलाई को शाह रुख खान ने फैंस के साथ AskSRK सेशन किया। इस दौरान यूजर्स ने एक्टर से कई सवाल पूछे। कुछ लोगों ने किंग खान को ट्रोल करने की कोशिश भी की लेकिन एक्टर ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। एक फैन ने तो ऐसा सवाल पूछ कि शाह रुख खान ने घुटने न टेकने की बात कह दी।

    Hero Image
    Jawan Actor Shah Rukh Khan Cryptic Replies During AskSRK Session, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Actor Shah Rukh Khan Cryptic Replies During AskSRK Session: शाह रुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक्टर ने 13 जुलाई को फैंस के साथ AskSRK सेशन भी किया, जहां उन्होंने जवान से जुड़ी कई बातें की। इस दौरान एक यूजर ने उनसे पर्सनल सवाल कर दिया, जिसके जवाब में किंग खान ने घुटने न टेकने की बात कह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने AskSRK सेशन के दौरान जवान के नए गाने से लेकर नए पोस्टर तक कई अपडेट दीं। इस बीच उनसे एक फैन ने उनकी हेल्थ को लेकर सवाल किया।

    शाह रुख नहीं टेकेंगे घुटने

    AskSRK सेशन में फैन ने शाह रुख खान से पूछा कि उनका घुटना अब कैसा है। इस पर किंग खान ने भी सीधा जवाब देने की बजाए मजेदार रिप्लाई किया। शाह रुख खान ने फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, "हमेशा दर्द देता है, लेकिन अभी टेकने की नौबत से बहुत दूर है।"

    फिल्म के टिकट पर पूछा सवाल

    शाह रुख खान से इसके अलावा भी कई सवाल पूछे गए। एक फैन एक्टर से पूछा- "तुम क्या अपनी मूवी की टिकट खुद खरीद लेते हो?" इस पर एसआरके ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा, "तुम क्या अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो ?"

    शाह रुख को मिला बिजी यूजर

    एक अन्य यूजर ने जवान को लेकर सवाल किया, "कितने घंटे की फिल्म बनाई है?" इस पर शाह रुख ने जवाब दिया, "आपके पास कितना टाइम है, उतनी ही देख लेना भाई, बहुत बिजी लगते हो।"

    ममी लुक पर पूछा सवाल

    जवान से ममी लुक का पोस्ट शेयर करते हुए एक यूजर ने एक्टर से सवाल किया कि क्या ये वही हैं। शाह रुख खान ने हंसते हुए इसका जवाब दिया और कहा, "ये तो मैं हूं या फिर मेरी ममी होगी ?"

    कब रिलीज होगी जवान ?

    जवान की बात करें तो हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था। फिल्म को 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। हिंदी के साथ जवान को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।