Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गद्दार का बेटा' कहे जाने पर जावेद अख्तर ने लगा दी ट्रोल की क्लास, कहा- आपके बाप-दादा ने अंग्रेज सरकार के...

    जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की लेखन कला फैंस को काफी पसंद है। उनके लिखे डायलॉग्स अक्सर पॉपुलर होते हैं। जावेद सोशल मीडिया पर किसी भी मुद्दे पर अपनी बात जरूर रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ लिखा जिसके बाद उन्हें गद्दार का बेटा कहा जाने लगा। लेकिन जावेद ने भी ट्रोल को करारा जवाब दिया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 07 Jul 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    राइटर जावेद अख्तर. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के नामी लेखक जावेद अख्तर अपनी बातों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वह देश और राजनीति को लेकर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मगर जावेद अख्तर ने इतिहास और राजनीति की कम समझ रखने वालों को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद ने किया था ये ट्वीट

    पद्म भूषण प्राप्त जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व है और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा ही रहूंगा, लेकिन जो बिडेन के साथ मेरी एक चीज कॉमन है। हम दोनों के पास अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की समान संभावना है।' इस ट्वीट के बाद लोगों ने पाकिस्तान और बहुत कुछ कह कर उनकी आलोचना शुरू कर दी। मगर जावेद ने उन्हें खरी खोटी सुनाने वालों को करारा जवाब दिया है।

    'आप गद्दार के बेटे हैं'

    जावेद की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपके पिता ने पाकिस्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे कि सिर्फ मुसलमानों के अहम राष्ट्र हो सके, फिर अच्छे लेखन की आड़ में उन्होंने भारत में रहना चुना। आप गद्दार के बेटे हैं, जिसने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांटा। अब आप कुछ भी कहें, लेकिन सच यही है।'

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan का अभिनय देख भावुक शबाना आजमी ने की जमकर तारीफ, 'चंदू चैम्पियन' बोले- ईदी मिल गई

    जावेद अख्तर ने लगाई यूजर की क्लास

    यूजर के पोस्ट पर पलटवार करते हुए जावेद ने उसे ज्ञान भरा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'यह तय कर पाना मुश्किल है कि आप पूरी तरह से अनजान हैं या बेवकूफ हैं। मेरा परिवार 1857 से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुआ। उन्होंने तब जेल और काला पानी की सजा को भुगता, जब आपके बाप-दादा अंग्रेज सरकार के जूते चाट रहे थे।'

    मिशेल ओबामा को लेकर किया गया ये ट्वीट

    एक यूजर ने जावेद से पूछा कि राष्ट्रपति के लिए वह मिशेल ओबामा के बारे में क्या सोचते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी कई बार अपनी राय व्यक्त की है और अब भी इस पर कायम हूं कि एकमात्र व्यक्ति जो अमेरिका को ट्रम्प से बचा सकता है, वे मिशेल ओबामा हैं।'

    हालांकि, जावेद के इस ट्वीट पर ही एक अन्य ने कमेंट किया कि लगता है वह (जावेद) मिशेल ओबामा को पसंद करते हैं। इस पोस्ट के जवाब में बॉलीवुड के इस दिग्गज राइटर ने लिखा, 'यह आपके परिवार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया है कि उन्होंने अभी तक आपको किसी मैंटल हॉस्पिटल नहीं भेजा। आप बीमार हैं और आपको मदद की जरूरत है।' 

    यह भी पढ़ें: जब गुस्से से भर गई थीं हनी ईरानी, शबाना आजमी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- जावेद ने नहीं हारी हिम्मत