Janhvi Kapoor ने परम सुंदरी की चेन्नई एक्सप्रेस से तुलना पर किया रिएक्ट, कहा- 'हर कोई साउथ से...'
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ट्रेलर आने के बाद से फिल्म की तुलना चेन्नई एक्सप्रेस से हो रही थी। अब इस पर पहली बार जाह्नवी कपूर ने रिएक्टर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस तरह की बाते आ रही थीं कि इसकी कहानी काफी हद तक शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की 2013 की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से मिलती जुलती है। अब इस मामले में जाह्ववी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चेन्नई एक्सप्रेस हिट मूवी है - जाह्नवी
जाह्नवी ने कहा कि दीपिका ने चेन्नई एक्सप्रेस में एक तमिलियन की भूमिका निभाई थी जबकि इसके ठीक विपरीत उनका किरदार फिल्म में आधा मलयाली और आधा तमिल है। चेन्नई एक्सप्रेस को एक आईकॉनिक और हिट मूवी है।
यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: अगस्त का आखिरी हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, OTT-थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर ने अपनी सफाई में क्या कहा?
जाह्नवी ने मिर्ची प्लस को बताया, "मैं फिल्म में केरल से हूं और दक्षिण के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता। यह पूरी तरह से एक अलग परिवेश है, और ऐसा नहीं है कि यह कोई दोहराव वाली बात है। 2 स्टेट्स भी ऐसी ही थी, लेकिन यह चेन्नई एक्सप्रेस के बाद आई थी। इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज़ नहीं होतीं। मुद्दा यह है कि लोग हमारी तुलना किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए। चेन्नई एक्सप्रेस एक प्रतिष्ठित फिल्म थी, जिसमें प्रतिष्ठित किरदार और कलाकारों ने काम किया था।" ये एक तरीके का जेनरलाइजेशन है जोकि ये लोग दोनों ही फिल्मों के साथ करना चाह रहे हैं।
फिल्म की रिलीज डेट की गई थी चेंज
इसके पहले सिद्धार्थ ने इन दोनों फिल्मों की तुलना को बहुत अच्छी बात बताया था। सिद्धार्थ का मानना है कि वह इसे एक तारीफ के तौर पर लेते हैं। अभिनेता ने यह भी कहा कि चेन्नई एक्सप्रेस 10 साल पहले रिलीज हुई थी और दोनों फ़िल्में एक जैसी नहीं हैं। बता दें कि परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसे तरुण जलोटा ने डायरेक्ट किया है। दिनेश विजन इसके निर्माता है। फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।