OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मैडॉक फिल्म्स का कब्जा, ऑनलाइन रिलीज होंगी ये 8 फिल्में
प्राइम वीडियो ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ मल्टी-ईयर लाइसेंसिंग कोलैबोरेशन किया है जिसके तहत रिलीज होने वाली आठ फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होंगी। इसमें आयुष्मान खुराना की थामा और जाह्ववी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थामा शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ एक बड़ा कोलेबोरेशन किया है। इसके तहत मैडॉक की कुछ आने वाली फिल्में अब प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होंगी। ये एग्रीमेंट 2025 और 2027 के बीच है। प्राइम वीडियो एक तरह से मैडॉक हॉरर कॉमेडी का ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हो चुका है।
कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल?
स्त्री 2 भी इस डील में शामिल है जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया गया था। इसमें आयु्ष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा भी शामिल है। इसके अलावा दो अन्य फिल्में और हैं जिनके टाइटल अभी तय नहीं हुए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के तुरंत बाद 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी।
बदलापुर को भी किया गया शामिल
वहीं हॉरर फिल्मों के अलावा मैडॉक की अन्य मूवीज की बात करें तो इस एग्रीमेट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' भी शामिल है, जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा फ्रैंचाइजी विस्तार 'शिद्दत 2' और 'बदलापुर 2' और श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' जिसमें अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। इसके अलावा अभी और भी फिल्मों की घोषणा किया जाना बाकी है।
यह कोलेबोरेशन प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाता है। इससे पहले 'स्त्री 2','तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'स्त्री' आदि शामिल हैं। इसके अलावा भूल चूक माफ और जी करदा भी इसी लीक का हिस्सा हैं।
View this post on Instagram
दिनेश विजन ने जाहिर की खुशी
मैडॉक फिल्म्स के सीईओ और संस्थापक, दिनेश विजान ने कहा, "हमने हमेशा ऐसी कहानियां सुनाने में विश्वास किया है जो आश्चर्यचकित करें, मनोरंजन करें और लोगों को प्रभावित करें। ऐसे साझेदारों के साथ काम करने में भी जो इस विश्वास को साझा करते हैं। प्राइम वीडियो ने लगातार ऐसे सिनेमा का समर्थन किया है जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों और प्रारूपों से परे है। हमारे हॉरर-कॉमेडी जगत से लेकर हमारी सबसे प्रिय फ्रैंचाइज़ी तक, हमारा प्रयास हमेशा ऐसी दुनियाएं बनाने का रहा है जहां दर्शक बार-बार आना पसंद करें। हमें खुशी है कि ये फिल्में अब प्राइम वीडियो पर सिनेमाघरों से आगे भी अपनी यात्रा जारी रखेंगी और दुनिया भर में और भी व्यापक दर्शकों तक पहुंचेंगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।