Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट मामले पर फूटा Janhvi Kapoor का गुस्सा, बोलीं- 'जेल में होना चाहिए इसे'

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    Kalyan Receptionist Assault मौजूदा समय में मुंबई के पास कल्याण इलाके में महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट का मामला चर्चा में बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं। इस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    रिसेप्शनिस्ट मारपीट मामले पर एक्ट्रेस का रिएक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स हॉस्पिटल में महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट करता हुआ और बुरी तरह बाल घसीटते हुए नजर आ रहा है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुद्दे पर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा जाहिर किया है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए जानते हैं कि जाह्नवी ने इस पूरे मामले पर क्या कहा है। 

    रिसेप्शनिस्ट संग मारपीट मामले पर जाह्नवी का गुस्सा

    ये मामला 22 जुलाई का बताया जा रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलाके में मौजूद एक डॉ. क्लीनिक में काम करने वाली महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ ये बदसलूकी हुई है। एक बहस के बाद आरोपी का पार चढ़ गया और उसने लात घूंसों से रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं वह उसके बाल खींचकर घसीटता हुआ नजर आ रहा है, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के वल्गर डांस के लिए श्रीदेवी को किया गया इग्नोर? Janhvi Kapoor ने विवादित पोस्ट पर दिया रिएक्शन

    इस पर आप जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर रिएक्शन दिया है और लिखा है- ऐसे आदमी को तो जेल में होना चाहिए। ये दर्शाता है कि आपकी परवरिश किस तरह से हुई है। शर्म आनी चाहिए और हमें खुद शर्म आती है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और आरोपियों को कोई सख्त सजा नहीं मिलती है। उसे क्या लगता है कि वह किसी पर हाथ उठा सकता है। जुर्म करने वाले अपराधियों की मानसिकता का पता इससे ही लगता है। 

    इस तरह से कल्याण महिला रिसेप्शनिस्ट संग मारपीट मामले को लेकर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने राय रखती हुए भड़ास निकली है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है। 

    इस मूवी में दिखेंगी जाह्नवी 

    जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में जाह्नवी कपूर को आखिरी बार स्क्रीन पर देखा गया था। आने वाले समय में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) में नजर आएंगी। वैसे तो परम सुंदरी को इसी 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसकी रिलीज फिलहाल टाल दी गई है और फैंस नई रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के सिल्वर ब्रालेट लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर फिदा हुए फैंस