अनिल कपूर की बर्थ डे पार्टी में इतनी ग्लैमरस बनकर पहुंचीं Janhvi Kapoor, फोटो देख फटी रह गई फैंस की आंखें
Janhvi Kapoor जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया और बी टाउन की पार्टी में अपने फैशन सेंस से बाकी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देतीं हैं। उनके फैशन सेंस की कई बार फैंस ने खुलकर तारीफ की है। हाल ही में उन्हें अनिल कपूर की बर्थ डे पार्टी में देखा गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। यह उनका 66वां जन्मदिन था और इस मौके पर फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में उन्होंने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन तो अनिल कपूर का था, लेकिन इस मौके पर जिसने सबसे ज्यादा पैपराजी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह थीं- जाह्नवी कपूर। सिल्वर शिमरी ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। जाह्नवी के लुक और मेकअप की तारीफ फैंस भी करते नहीं थक रहे।
लाइट मेकअप और सिल्वर शिमर में जाह्नवी ने दिए पोज
जाह्नवी कपूर इस पार्टी में हमेशा की तरह गॉर्जियस और फैंटैस्टिक लुक लिए पहुंची थीं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए कॉम्प्लिमेंट की जाती हैं। उनका फैशन सेंस बी टाउन की गलियारों में और फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस पार्टी में भी जाह्नवी कपूर हमेशा की तरह खूबसूरत बनकर पहुंचीं। उन्होंने नी लेंथ की सिल्वर शिमिरी ड्रेस पहनी।
मेकअप के नाम पर अपने फीचर्स के होंठ और आंखों को हाइलाइट किया। बाकी पूरा मेकअप सिंपल रखा। वहीं, एक्सेसरीज के नाम पर सिर्फ बेली पहनी। इतने सिंपल लुक में जाह्नवी को देख फैंस उन्हें एक टक निहारने को मजबूर हैं। फैंस ने 'ब्यूटीफुल' और 'गार्जियस' कहकर उनकी तारीफ की है।
View this post on Instagram
अगले साल इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अगले साल उनकी कुछ फिल्में रिलीज होने वाली हैं। उन्हें निर्देशक अली अब्बास जफर की 'बड़े मियां छोटे मियां 2' में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ देखा जाएगा। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली 'तख्त' में भी उनका अहम रोल है। हालांकि, इन फिल्मों की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन जाह्नवी के इन फिल्मों का पार्ट होने की जानकारी है। उनकी लेटेस्ट फिल्म 'मिली' थी, जो कि इसी साल चार नवंबर को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा मामले में बड़ा अपडेट, 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी शीजान खान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।