Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तख्त में रणवीर और रणभूमि में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर, एेसी है तैयारी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 07:45 AM (IST)

    करण जौहर की फिल्म तख्त और वरुण धवन की फिल्म रणभूमि को लेकर पढ़िए नई खबर। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तख्त में रणवीर और रणभूमि में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर, एेसी है तैयारी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर की फिल्म तख्त को फ्लोर पर आने में अभी काफी वक़्त है। लेकिन लगातार फिल्म में किरदारों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

    ऐसे में जहां इस बात को लेकर खबर आई थीं कि फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी बनने वाली है। वहीं अब नई खबर आ रही है कि दरअसल, करण की इस फिल्म में रणवीर और आलिया की नहीं, बल्कि रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर की जोड़ी साथ नजर आएगी। और आलिया के साथ विक्की कौशल की जोड़ी होगी। विक्की और आलिया की जोड़ी हालिया फिल्म राज़ी में नजर आ चुकी है और फिल्म काफी कामयाब रही रही। खबर है कि जाह्नवी कपूर फिल्म में नादिरा बानू बेगम के किरदार में होंगी, तो आलिया दिलरस बानू के किरदार में। दीलरस बानू औरंगजेब की सबसे पसंदीदा बेगम मानी जाती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रणवीर सिंह के साथ जाह्नवी की जोड़ी फिल्म सिंबा में बनने वाली थी। लेकिन बाद में फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को कास्ट कर लिया गया था। दूसरी तरफ खबर यह भी है कि वरुण धवन की फिल्म रणभूमि , जिसके लिए अब तक लीड एक्ट्रेस का चुनाव नहीं हुआ है। इस फिल्म में भी जाह्नवी कपूर को ही कास्ट करने का मन बनाया जा रहा है। एेसा फिल्म धड़क के निर्देशक शशांक खेतान ही कह रहे हैं और वह जाह्नवी के काम से काफी प्रभावित हैं तो पूरी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में वहीं फाइनल होंगी। 

    यह भी पढ़ें: देश में होने वाले मनी स्कैम पर दो टूक बोले सैफ़ अली खान

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे को है यह अजीबोगरीब आदत सुनकर आप हैरान होंगे