Janhvi Kapoor ने अपने पहले 'सीरियस ब्वॉयफ्रेंड' को लेकर किया खुलासा, कहा- मम्मी पापा से झूठ बोलना पड़ता था
Janhvi Kapoor First Boyfriend जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला के साथ स्वाइप राइड शो में अपने पहले सीरियस बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की है । इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है । बता दें जाह्नवी कपूर इन दिनों शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं ।
नई दिल्ली जेएनएन। Janhvi Kapoor First Boyfriend: बॉलीवुड की धड़क गर्ल यानी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।
एक्ट्रेस का नाम पिछले कुछ महीनों से रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जुड़ रहा है। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक चैट शो में अपने 'पहले सीरियस बॉयफ्रेंड' के बारे में खुलासा किया है।
कुशा कपिला के शो में किया खुलासा
जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला के साथ स्वाइप राइड शो में अपने 'पहले सीरियस बॉयफ्रेंड' के बारे में खुलकर बात की है। इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें जाह्नवी ने कुछ खुलासे किए हैं। जाह्नवी ने कहा, मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड वहीं था 'छुप छुप के मिलेंगे', 'झूठ बोल बोल के'...लेकिन अनफॉर्चूनेटली ये रिलेशन खत्म हो गया क्योंकि मुझे मम्मी पापा से बहुत झूठ बोलना पड़ता था।
वो कहते थे कि तुम कभी बॉयफ्रेंड नहीं बनाओगी। वे इस चीज को लेकर बहुत कन्जर्वेटिव थे। तब मुझे एहसास हुआ कि मां-बाप का अप्रूवल होना और उनके साथ ट्रांसपेरेंसी से सब चीजें कितनी आसान हो जाती हैं। आप अपने फैसलों को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाते हैं।
शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी ?
जाह्नवी कपूर इन दिनों शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। पिछले महीने दोनों को पैपराजी ने एक ही कार में अर्जुन कपूर के घर के लिए निकलते हुए देखा था। दोनों कई मौके पर एक साथ नजर आए है। इतना ही नहीं शिखर एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर के साथ वेकेशन पर भी नजर आए थे।
बता दें, बॉलीवुड में आने से पहले जान्हवी कपूर ने शिखर पहाड़िया को डेट किया था। हालांकि बीच में दोनों के ब्रेकअप की भी खबर सामने आई थी। वहीं अब पिछले कुछ महीनों से एक बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा रहा है। शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं और एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।