नई दिल्ली, जेएनएन। Janhvi kapoor Dance video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों बैक-टू-बैक अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि वो अपने बिजी शेड्यूल में भी वक्त निकाल कर अपने अपने चाहने वालों का मनोरंजन करना नहीं भूलतीं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक अंग्रेजी गाने पर थिरकती हुई दिख रही है।
इस वायरल वीडियो को जाह्नवी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वो हाल ही में रिलीज हुए टेलर स्विफ्ट के सॉन्ग कर्म पर अपने हेयर स्टाइलिस्ट मार्स पेड्रोजो के साथ थिरकती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ डेनिम का शॉर्ट्स कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है और इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।
मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियां शुरू
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम एक तस्वीर साझा की थी, जिसको देखकर मालूम होता है कि वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियों में जुटी हुई हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने हाथों में बैट लिए क्रिकेट खेल रही हैं और इस दौरान उनके हाथों में कई बैंडेड लगे हुए भी दिख रहे हैं।
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
बात अगर जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस फिल्म में वो एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में जाह्नवी के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस नितेश के निर्देशन में बन रही फिल्म बवाल में अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है।
जाह्नवी कपूर को आखिरी बार माथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में बनी फिल्म मिली में देखा गया था। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म जाह्नवी कपूर ने मुख्य मिली नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जबकि मनोज पाहवा उनके पिता की भूमिका निभाई है। मिली की कहानी पिता-बेटी की जोड़ी पर आधारित है, जो मुश्किल भरी सिचुएशन से बाहर आने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार 'मिली' सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है जो मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें: Prabhas-Kriti Sanon: क्या प्रभास संग कृति सेनन सात फेरे लेने की कर रही हैं तैयारी? एक्ट्रेस ने दे डाली सफाई