नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhas-Kriti Sanon: बाहुबली प्रभास और 'भेड़िया' एक्ट्रेस कृति सेनन लगातार अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों लगातार बी टाउन से ये खबरें आ रही हैं 'आदिपुरुष' एक्टर्स एक-दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले प्रभास-कृति की साथ में तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें प्रभास कृति के दुपट्टे से पसीना पोंछ रहे हैं। हाल ही में वरुण धवन ने बातों ही बातों में कृति सेनन के रिश्ते की रियलिटी शो में पोल खोल दी। जिसके एक या दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो गई कि कृति सेनन प्रभास संग जल्द ही सगाई करने वाली हैं। प्रभास संग अपनी सगाई की इन खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए अब कृति सेनन ने सफाई दी है और साथ ही अपनी शादी की खबरों को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

कृति सेनन ने प्रभास संग शादी की खबरों पर कही ये बात

लगातार सोशल मीडिया पर उड़ रहीं प्रभास संग सगाई की अफवाहों के बाद आखिरकार कृति सेनन अपनी सफाई देने सामने आना पड़ा। बीती रात 'भेड़िया' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस पोस्ट में कृति ने लिखा, 'ये ना तो प्यार है और ना ही पीआर है। हमारा भेड़िया रियलिटी शो में थोड़ा सा ज्यादा ही वाइल्ड हो गया और उसकी मजाक मस्ती एक बड़ा रयूमर बन गई। इससे पहले कुछ मीडिया पोर्टल मेरी वेडिंग डेट अनाउंस कर दे, उससे पहले मैं आप लोगों को आपके इस सपने से बाहर लाने में मदद कर दूं। ये सभी रयूमर्स बिलकुल ही बेसलेस हैं।

वरुण धवन ने खोली थी कृति सेनन के रिश्ते की पोल

कुछ दिनों पहले जब वरुण धवन और कृति सेनन कलर्स के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के ग्रैंड फिनाले में अपनी फिल्म 'भेड़िया' को प्रमोट करने के लिए आए थे, तो उस वक्त उन्होंने करण जौहर संग मंच पर 'वेस्ट ऑफ टाइम' एक गेम खेला, जिसमें उन्होंने करण से कई सवाल पूछे। इस बीच वरुण ने जब करण से ये पूछा कि माधुरी दीक्षित को छोड़कर बॉलीवुड में किसके चेहरे पर सबसे ज्यादा चार्म है, तो इस बात का जवाब देते हुए करण ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया। इसके बाद करण ने वरुण धवन से सवाल करते हुए ये पूछा कि इसमें कृति सेनन का नाम क्यों नहीं हैं, जिसकी सफाई देते हुए वरुण धवन ने कहा, 'कृति किसी और के दिल में रहती हैं, जो अभी मुंबई से बाहर दीपिका के साथ शूट कर रहा है'। वरुण धवन की ये बात सुनकर कृति शर्मा गई थीं। फैंस भी वरुण धवन की इस हिंट को बखूबी समझ गए।

प्रभास और कृति आदिपुरुष में आएंगे नजर

कृति सेनन और प्रभास पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। ये दोनों तान्हाजी के डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में साथ नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास राघव के किरदार में नजर आएंगे और कृति इस फिल्म में जानकी का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद इसका वीएफएक्स देखकर फैंस काफी निराश हुए थे। 'आदिपुरुष' में कृति सेनन और प्रभास के अलावा सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: Prabhas- Kriti Sanon: सगाई करने वाले हैं कृति सेनन और प्रभास? घुटनों पर बैठकर हीरो ने हीरोइन को किया प्रपोज

यह भी पढ़े: Prabhas and Kriti Sanon: क्या प्रभास को डेट कर रही हैं कृति सेनन, वरुण धवन ने बातों-बातों में किया खुलासा?

Edited By: Tanya Arora