Janhvi Kapoor: एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर, यूजर्स ने पूछा- शर्ट के बटन बंद करना भूल गई क्या?
Janhvi Kapoor Airport Look जाह्नवी कपूर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी शर्ट के साथ कुछ ऐसा किया था कि सोशल मीडिया ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर घर से निकलें और हंगामा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। अपनी हर अदा से बिजली गिराने वाली जाह्नवी अपने ग्लैमर्स अंदाज और हॉट लुक के लिए पॉपुलर हैं। यंग गर्ल्स उन्हें फैशन दीवा मानती है और स्टाइल के लिए कॉपी करती है। हाल ही में जाह्नवी ने अपने कंफर्टेबल एयरपोर्ट लुक से एक नया ट्रेंड सेट किया।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जाह्नवी कपूर काफी कूल अटायर में नजर आ रही है। ब्लू रिलैक्स फिट डेनिम और व्हाइट फुल स्लीव शर्ट में उनका लुक काफी पंसद किया जा रहा है। जाह्नवी ने अपने गेटअप को कंप्लीट करने के लिए ऊपर बालों का एक छोटा से बनकर बाकी के बाल खुले छोड़े हुए थे। हालांकि उन्होंने शर्ट के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की जो सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में आ गई और वो ट्रोल होने लगीं।
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
जाह्नवी कपूर के इस एयरपोर्ट लुक की काफी चर्चा हो रही है। जहां कई एक्ट्रेस ट्रैवल टाइम में भी फैशन का पूरा ध्यान रखती हैं वहीं जाह्नवी ने अपने लाउटफिट को काफी सिंपल रखा। पर फिर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बटन बंद करना भूल गई हो क्या? तो किसी ने लिखा कि- यह मिस्टर एंड मिसेज माही की शूट के लिए जयपुर जा रही है।
वायरल हुई थी हॉट फोटो
कुछ दिनों पहले ही जाह्नवी कपूर ने ऑरेंज कलर की बॉडीकोन ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। पोनीटेल हेयरस्टाइल में जाह्नवी बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इन फोटो पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया। फैंस ने फोटो पर कमेंट कर जाह्नवी की खूबसूरती की जमकर तारीफ की।
राजकुमार राव संग आएंगी नजर
बता दें कि जाह्नवी कपूर एक बार फिर राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में रोमांस करती नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ बवाल में भी नजर आएंगी। जाह्नवी की हालिया रिलीज गुड लक जैरी ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।