'चुड़ैल लगती हो...हल्दी उबटन लगाओ', जब Jamie Lever को अपने स्किन कलर और बॉडी को लेकर सुननी पड़ीं तमाम बातें
जेमी लीवर एक भारतीय अभिनेत्री और हास्य कलाकार हैं जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करती हैं। एक्ट्रेस मशहूर हास्य कलाकार जॉनी लीवर की बेटी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस न अपनी लाइफ से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया जिसने उन्हें अंदर तक तोड़कर रख दिया था। जैमी ने बताया कि उनका कलर डार्क था जिसकी वजह से लोग उन्हें चुड़ैल कहकर बुलाते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कॉमिक एक्टर जॉनी लीवर की बेटी एक्ट्रेस और कॉमेडियन जेमी लीवर इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी लाफस से जुड़ी कई ऐसी बातें बोली हैं जिनको जानकर सामने वाले को गुस्सा जरूर आएगा।
लोगों ने दी गोरा होने की सलाह
दरअसल जेमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसकी कुछ-कुछ बातें काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनको अपनी त्वचा के रंग के लिए ट्रोल किया जाता था। उन्होंने बताया कि कैसे लोग उन्हें उनके लुक के लिए 'चुड़ैल' तक कहने लगे थे और उन्हें गोरा होने की सलाह दी जाती थी।
यह भी पढ़ें: Sooraj Barjatya की फिल्म में हुई इस अनुभवी एक्टर की एंट्री, आयुष्मान खुराना भी है स्टार कास्ट का हिस्सा
हंसी पर भी किया जाता था कमेंट
जेमी ने हाउटरफ्लाई से कहा, "मुझे बहुत सारे कमेंट्स मिलते थे। काली है, चुड़ैल लगती है, चुड़ैल जैसे हस्ती है, तुम बदसूरत हो, तुम्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा, तुम मर क्यों नहीं जाती, तुम्हें तुम्हारे दिखने के तरीके के कारण काम नहीं मिल रहा है... मुझे पूरी जिंदगी यही सब सुनने को मिला।"
View this post on Instagram
जेमी ने आगे कहा, "रंगभेद एक बहुत बड़ी समस्या है। बड़े होते समय लोग मुझसे उबटन लगाने, हल्दी लगाने और गोरा होने के लिए कहते थे... स्किन कलर हमारे देश में ही बहुत बड़ी प्रॉब्लम है।"
घर पर दी जाती थी लंबे कपड़े पहनने की सलाह
पॉडकास्ट के दौरान, जेमी ने यह भी बताया कि कैसे वह बड़ी होने के दौरान अपने शरीर को लेकर शर्मिंदा और असुरक्षित महसूस करती थीं क्योंकि वह काफी मोटी थीं। जेमी ने कहा, "लोग मुझे देखते और मुझे बुरा-भला कहते। यहां तक कि मेरे परिवार ने भी अपनी लोअर बॉडी कवर रखने को कहा। मेरी पियर शेप बॉडी है, तो मैं इसके बारे में क्या करूं? जीवन में बहुत बाद में ही मैंने अपने शरीर और अपने कर्व्स को अपनाना सीखा।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जेमी स्टैंड-अप कॉमेडी सर्किल में एक जाना-माना चेहरा है। इंस्टाग्राम पर उनके कॉमिक वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने 2015 में कपिल शर्मा के साथ किस किस को प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो हाउसफुल 4, भूत पुलिस, यात्रीज और क्रैक जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।