Jailer 2: थलाइवा इज बैक! 'जेलर' बनकर लौटेंगे Rajinikanth, धांसू टीजर के साथ पार्ट-2 का एलान
साल 2023 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के हिट होने के बाद से फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली जेलर 2 की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है और रजनीकांत इसमें मुथुवेल पांडियन के रूप में लौट रहे हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेलर 2 के निर्माताओं ने पोंगल के मौके पर जेलर 2 का नया टीजर लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्टेड किया है। फिल्म साल 2023 में आई जेलर का सीक्वल है। इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से अपने आइकॉनिक रोल में वापसी करेंगे।
निर्माताओं ने सीक्वल की घोषणा एक पावर-पैक टीजर के साथ की जिसमें रजनीकांत एक बार फिर से अपने वॉयलेंट मुथुवेल पांडियन के अवतार में नजर आएंगे। टीजर में रजनीकांत, फिल्म निर्माता नेल्सन और संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर नजर आए।
पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी मचाएगा धमाल?
हालांकि फिल्म के प्रोमो को देखकर फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इसे केवल सेवानिवृत्त जेलर के रूप में रजनीकांत का ग्रैंड रिटर्न माना जा रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म पहले पार्ट की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। इसमें मोहनलाल और शिवराज कुमार की विशेष उपस्थिति की भी उम्मीद है। जेलर के पहले पार्ट में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मिरना मेनन और योगी बाबू नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: आपस में भिड़ेंगे Rajinikanth और Jr NTR, 2025 में इन 2 बड़ी मूवीज के बीच होगा महायुद्ध; Box office पर आएगा भूचाल?
डायरेक्टर ने एक्स पर की घोषणा
निर्देशक ने रजनीकांत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और एक्स पर फिल्म की घोषणा की। उन्होंने लिखा,"एकमात्र #सुपरस्टार #थलाइवर रजनीकांत सर और मेरे पसंदीदा @sunpictures #Kalanithimaran सर के साथ मेरी अगली फिल्म #जेलर2 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मेरे सबसे प्यारे दोस्त @anirudhofficial और मेरी टीम को धन्यवाद।
Sun Pictures proudly presents #Jailer2 starring Superstar @rajinikanth 🌟
Tamil▶️ https://t.co/WbQ8299DlD
Telugu▶️ https://t.co/b58vVBaqRB
Hindi▶️ https://t.co/umIUd4Pi2T
Alapparai Kelappurom, Thalaivar Nerandharam🔥 @Nelsondilpkumar @anirudhofficial… pic.twitter.com/Zk2KggVZIV
— Sun Pictures (@sunpictures) January 14, 2025
पहले पार्ट ने की थी जबरदस्त कमाई
जेलर का पहला पार्ट साल 2023 में 10 अगस्त को लॉन्च किया था। इसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। फिल्म ने 343.72 करोड़ ने नेट इंडिया कलेक्शन किया था जबकि 605 करोड़ इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था। इस फिल्म को भी नेल्सन दिलीपकुमार ने निर्देशित किया था। जेलर की कहानी एक सेवानिवृत्त जेल वार्डन की कहानी थी, जो अपने बेटे के लापता होने पर दुखी है और उसे मृत मान लेता है। इसके बाद वो बदला लेने के मिशन पर निकल जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।