Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो नहीं फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे Jaideep Ahlawat, बिना किसी गॉडफादर के हासिल किया मुकाम

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    पॉपुलर एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गर्दा उड़ा रखी है। पताल लोक 2 में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वो सुर्खियों में हैं। लेकिन एक्टिंग से पहले जयदीप किसी और प्रोफेशन में करियर बनाना चाहते थे। इस बारे में कम लोगों को ही पता है कि जयदीप को फौज में नौकरी करनी थी।

    Hero Image
    आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे जयदीप (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय होता है जब अभिनेता पहचान पाने के लिए संघर्ष करता है। वह उस रोल का इंतजार करता है जो उसकी तकदीर बदल दे। उस रोल से लोग उसे जानने और समझने लगें। कई बार ऐसा होता है कि जिन एक्टर्स को फिल्मों से वो पहचान नहीं मिल पाती उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म कमाल कर देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ हुआ हमारे पाताल लोक अभिनेता हाथीराम चौधरी के साथ। इस सीरीज ने रातों रात एक्टर की किस्मत बदल दी। लोग उन्हें जानने लगे और एक दमदार अभिनेता के तौर पर उनकी छवि लोगों की नजरों में बनी।

    क्या था जयदीप का सपना?

    जयदीप अहलावत हरियाणा के रोहतक जिले के महम गांव खरकड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2005 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए की डिग्री ली। ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जयदीप अहलावत भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहते थे। हालांकि, कई बार कोशिश करने के बावजूद जब वो एसएसबी इंटरव्यू पास नहीं कर पाए तो उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा।

    जयदीप ने पंजाब और हरियाणा में स्टेज शो किए और ग्रेजुएशन के बाद अभिनय को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के कठिन रास्तों पर चलते हुए खुद के दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: 'बनाएंगे तो ठीक से वरना...' Paatal Lok 3 पर सुदीप शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

    FTII से की जयदीप ने पढ़ाई

    उन्होंने साल 2008 में देश के पॉपुलर इंस्टीट्यूट भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। एफटीआईआई में उनके बैचमेट्स में प्रतिभाशाली अभिनेता विजय वर्मा, सनी हिंदुजा और राजकुमार राव शामिल थे।

    ओटीटी से मिली अलग पहचान

    जयदीप के अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में शॉर्ट फिल्म 'नर्मीन' में गेस्ट अपीयरेंस के साथ की थी। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में रोल मिलने लगे जिनमें अजय देवगन की 'आक्रोश',अक्षय कुमार की 'खट्टा मीठा', रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' और कई अन्य शामिल हैं। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म उन्हें लिए लकी साबित हुआ और इसने जयदीप को भीड़ में अलग पहचान दिलाई। उन्हें द ब्रोकन न्यूज, द बार्ड ऑफ ब्लड, ब्लडी ब्रदर्स और पाताल लोक से वो खोई पहचान मिली। इसके अलावा वेब सीरीज गैंग्स ऑफ वासेपुर में जयदीप अहलावत एक छोटे से किरदार में नजर आए थे लेकिन उनके काम को काफी सराहा गया था।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: Paatal lok 2 में क्यों दिखाया गया नागालैंड केस? सुदीप शर्मा ने बताया रोचक किस्सा