Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Film Festival 2023: इस दिन से शुरू होगा 'जागरण फिल्म फेस्टिवल', 6 कैटेगरी में दिये जाएंगे अवॉर्ड

    Jagran Film Festival 2023 जागरण फिल्म फेस्टिवल का जल्द ही आयोजन होने वाला है। देश के कोने-कोने में मजेदार फिल्मों सीरीज और डॉक्युमेंट्रीज की न केवल स्क्रीनिंग होगी बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस साल ये फिल्म फेस्टिवल कब शुरू हो रहा है और किन-किन शहरों में होगा और कितनी कैटेगरी में अवॉर्ड दिये जाएंगे यहां जानिए इससे जुड़ी सारी जानकारियां।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 18 Jul 2023 09:28 PM (IST)
    Hero Image
    Jagran Film Festival 2023 starts on this date. Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jagran Film Festival 2023: जागरण फिल्म फेस्टिवल का पिछला संस्करण 20 करोड़ लोगों तक पहुंचा था। अब एक बार फिर इस फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। साल 2023 में दुनिया का यह सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल 11 राज्यों के 18 शहरों में होगा, जहां फिल्मों, वेब सीरीज और डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, देश के कई फिल्म मेकर्स को इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने का मौका मिलेगा। यहां जानिए फिल्म फेस्टिवल को लेकर सारी जानकारियां।

    कितनी कैटेगरी में दिये जाएंगे अवॉर्ड?

    इस साल जागरण फिल्म फेस्टिवल में 6 कैटेगरी में न केवल फिल्में दिखाई जाएंगी, बल्कि अवॉर्ड भी दिये जाएंगे। बात करें कैटेगरी की तो शॉर्ट फिल्मों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सेक्शन 'इंडियन शोकेस', भारतीय फीचर फिल्मों के लिए प्रतियोगी सेक्शन 'वर्ल्ड पैनोरामा', अन्तर्राष्ट्रीय फीचर फिल्मों के लिए प्रतियोगी सेक्शन तथा जागरण डॉक्स डॉक्युमेंट्री के लिए गैर-प्रतियोगी सेक्शन में अवॉर्ड दिये जाएंगे।

    इस साल फेस्टिवल में एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है, जो ओटीटी है। इस कैटेगरी में ओटीटी पर मौजूद फीचर फिल्में, डॉक्युमेंट्री और वेब सीरीज शामिल होंगी। 6 कैटेगरी में शामिल फिल्मों, वेब सीरीज और डॉक्युमेंट्रीज को न केवल दिखाया जाएगा, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

    फिल्म फेस्टिवल में कैसे भाग ले सकते हैं मेकर्स?

    उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से जागरण फिल्म फेस्टिवल को रजनीगंधा प्रेजेंट करेगा। इसके लिए इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर, पहली बार फिल्म बनाने वालों और स्थापित फिल्म मेकर्स को बुलाया जाएगा, जो फिल्म फेस्टिवल में भाग भी ले सकते हैं। 1 जनवरी 2022 से 30 सितंबर 2023 के बीच निर्मित फिल्में (यानी जिन फिल्मों के 30 सितंबर 2023 तक बन कर तैयार होने की उम्मीद हो) इस फेस्टिवल में भाग ले सकते हैं।

    वेबसाइट www.jff.co.in पर प्रविष्टियां जमा करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2023 है। यह समय सिर्फ दिल्ली वालों के लिए है। मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए तारीख 1 सितंबर 2023 है। इन तारीखों पर फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए एंट्रीज कर सकते हैं।

    कहां-कहां होगा फिल्म फेस्टिवल?

    यह फिल्म फेस्टिवल 3 अगस्त से दिल्ली में शुरू होगा। इसके बाद कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर और सिलिगुड़ी में होगा। फिल्म फेस्टिवल का समापन 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई में होगा।