Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagjit Singh Birth Anniversary: गज़ल सम्राट जगजीत सिंह का जन्मदिन हैं आज, जानें टॉप 5 गजल की लिस्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 08:30 AM (IST)

    Jagjit Singh Birth Anniversary जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को हुआ थाl 2003 में जगजीत सिंह को पद्मभूषण से भारत सरकार ने सम्मानित किया थाl जगजीत सिंह को 23 सितंबर 2011 को ब्रेन हेमरेज हो गया था और इसी वर्ष अक्टूबर में उनका निधन हो गया थाl

    Hero Image
    स्वर्गीय जगजीत सिंह एक लोकप्रिय गजल गायक थेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl जगजीत सिंह का ग़ज़ल सम्राट भी कहा जाता हैl उन्होंने कई क्लासिक ग़ज़ल गाए हैंl हम आपके लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर कुछ खास गजल लेकर आए हैंl जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को हुआ थाl 2003 में जगजीत सिंह को पद्मभूषण से भारत सरकार ने सम्मानित किया थाl जगजीत सिंह को 23 सितंबर 2011 को ब्रेन हेमरेज हो गया था और इसी वर्ष अक्टूबर में उनका निधन हो गया थाl जगजीत सिंह के बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपके लिए उनकी पांच लोकप्रिय ग़ज़ल लेकर आए हैंl जो आज भी गजल की दुनिया में काफी पसंद की जाती हैl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होठों से छू लो तुम 

    इसे जगजीत सिंह ने गाया थाl यह ग़ज़ल 1981 में आई फिल्म प्रेम गीत का थाl इसे राज बब्बर पर फिल्माया गया हैl यह गाना इस फिल्म की पहचान बना और आज भी इस ग़ज़ल को चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैl यह ग़ज़ल कई जगह पर आज भी सुनी जाती हैl

    तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो 

    1982 में फिल्म अर्थ में आई यह ग़ज़ल लोगों को काफी पसंद आईl इसे कैफी आज़मी ने लिखा था और जगजीत सिंह ने गाया थाl इसे शबाना आजमी और राज किरण पर फिल्माया गया हैl इसमें एक व्यक्ति द्वारा मुस्कान के पीछे दर्द को छुपाने की बात कही गई हैl

    तुमको देखा तो यह ख्याल आया

    इस ग़ज़ल को जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने गाया हैl यह 1982 में आई फिल्म साथ-साथ का हैl इसे फारूक शेख और दीप्ति नवल पर फिल्माया गया हैl इसे जावेद अख्तर ने लिखा थाl यह आज भी लोगों को पसंद आता हैl

    वह कागज की कश्ती 

    यह सदाबहार गजल आज भी लोगों की जुबां पर हैl इसे जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने गाया थाl वहीं इसे सुदर्शन फकीर ने लिखा थाl यह बचपन में वापस जाने की बात करता हैl 

    चिट्ठी ना कोई संदेश

    यह गजल जगजीत सिंह और उत्तम सिंह ने गाया हैl यह उस प्रेमी के बारे में बात करती है जो बिना बताए कहीं खो गया हैl   जगजीत सिंह एक लोकप्रिय गजल गायक थेl उनके गजलें आज भी लोगों को पसंद आती है और वह आज भी गजल सम्राट के तौर पर जाने जाते हैं।