Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर के साथ अफेयर पर जैकलिन ने दिया ये कैसा रिएक्‍शन!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 07:00 PM (IST)

    हाल ही में हुए एक फुटबॉल टुर्नामेंट में दोनों साथ नजर आए और प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना था कि पूरे समय रणबीर की नजरें जैकलिन पर टिकी रहीं।

    नई दिल्ली। कट्रीना कैफ से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर का कइयों से नाम जुड़ चुका है। इनमें कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी शामिल हैं, मगर पिछले कुछ दिनों से जैकलिन फर्नांडिस के साथ बढ़ती करीबियों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में हुए एक फुटबॉल टुर्नामेंट में दोनों साथ नजर आए और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पूरे समय रणबीर की नजरें जैकलिन पर टिकी रहीं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी खुलासा हुआ था कि कट्रीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर किस तरह जैकलिन को फ्लर्ट करने वाले मैसेज भेज रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस अफेयर की अटकलों में कितनी सच्चाई है, क्या सच में रणबीर की जिंदगी में अब जैकलिन आ गई हैं, इस तरह के सवालों के जवाब तो रणबीर और जैकलिन के पास ही होंगे। वैसे एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार रात जैकलिन एक रेस्टोरेंट में नजर आईं और वहां उनसे पूछ लिया गया कि क्या रणबीर के साथ उनकी दोस्ती कुछ खास है तो पहले जैकलिन ने चौंकने वाला चेहरा बनाया और फिर अपने मैनेजर की तरफ मुड़ते हुए उन्होंने वही सवाल दोहराया 'रणबीर के साथ मेरी दोस्ती?'

    यह भी पढ़ें- अजय देवगन की 'शिवाय' में है इतना बड़ा सरप्राइज, जो नहीं दिखा किसी फिल्म में!

    साफ था कि रणबीर के साथ लिंक-अप की अटकलों को लेकर जैकलिन कोई बात नहीं करना चाह रही थीं। मगर उन्होंने सवाल दोहराया और मुस्कुराते हुए वहां से चली गईं। जैकलिन यह भी दिखाना चाह रही थीं कि इस तरह की अटकलों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता और ना ही वो आग में घी डालना चाहती थींं, इसलिए वहां से बिना जवाब दिए चली गईं। मगर बात तो वही की वही रह गई। जैकलिन ने ना तो 'हां' कहा और ना ही 'ना'। अब देखते हैं रणबीर कुछ इस पर बोलते हैं या जैकलिन की तरह स्मार्ट तरीके से बच निकलते हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'रॉय' की शूटिंग के दौरान पहली बार रणबीर और जैकलिन के बीच करीबियां बढ़ी थीं, मगर उस समय रणबीर की जिंदगी में कट्रीना थीं और इस वजह से जैकलिन दूर हो गई थीं।

    यह भी पढ़ें- Video : मलाइका के इस हॉट आइटम नंबर पर अब थिरकेंगी जरीन खान