Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jackie Shroff की नकल करना अब पड़ेगा भारी, बिना परमिशन 'भिडू' बोलने पर होगी कार्रवाई

    Updated: Tue, 14 May 2024 02:35 PM (IST)

    Jackie Shroff हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता में से एक हैं। पिछले 4 दशक से बतौर एक्टर जैकी फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि फेमस होने के लिए कुछ लोग उनकी नकल उतारते हैं और प्रचार के लिए उनकी तस्वीरों को भी इस्तेमाल करते हैं। अब अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

    Hero Image
    जैकी श्रॉफ ने लिया लीगल एक्शन (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में देखा जाता है कि हिंदी सिनेमा के सेलेब्स की नकल कर के कई लोग फेमस होने का शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक तबका फिल्मी सितारों की आवाज, नाम और तस्वीरों का बिना इजाजत इस्तेमाल कर प्रचार को बढ़ावा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी वजह से कलाकारों की व्यक्तिगत अधिकारों का हनन होता है। इस मामले में अब नया नाम जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का शामिल हो रहा है और  उन्होंने अपने प्रचार से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

    जैकी की नकल करना अब पड़ेगा भारी

    कई मरतबा देखा गया है कि तमाम शो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैकी श्रॉफ की नकल उतार कर लोग फेमस होने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उनके बोलने के स्टाइल भिडू शब्द का भी प्रयोग किया जाता है। इसको लेकर अब अभिनेता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कराई है। 

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब अगर कोई जैकी श्रॉफ की बिना इजाजत भिडू शब्द का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ शख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं अपने अधिकारों की सुरक्षा के आधार पर कोई व्यक्ति, ऐप या कंपनी जैकी की आवाज, तस्वीर और नाम का बिना परमिशन यूज नहीं कर सकता। 

    ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर जैकी श्रॉफ ने शख्त रूख अपनाया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 मई को की जा सकती है। 

    जैकी से पहले इन सेलेब्स ने उठाई आवाज

    बॉलीवुड सेलेब्स के नाम, आवाज, फोटो और नकल करने को लेकर इससे पहले भी कई मामले सामने आए है। पर्सनैलिटी राइट्स की सेफ्टी को लेकर अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार भी कानूनी रास्ता अपना चुके हैं। मालूम हो कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक को जैकी श्रॉफ का किरदार निभाते हुए कई बार देखा गया है।

    ये भी पढ़ें- 'ऐ बड़े मियां ध्यान रख...' बेटे टाइगर की फिल्म रिलीज से पहले जैकी श्रॉफ ने अक्षय को लेकर कह दी ऐसा बात