Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ के साइज का नहीं मिल रहा था जी-सूट, एक्टर को करनी पड़ी थी खूब मशक्कत

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:26 AM (IST)

    साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर उस समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस मूवी में सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी-अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ सहित कई सितारों ने एक साथ काम किया था। अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट के बारे में दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान जैकी ने बॉर्डर का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।

    Hero Image
    Border की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ के साइज का नहीं मिल रहा था जी-सूट/ Photo- Imdb

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। जैकी श्रॉफ हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। 1982 में फिल्म 'स्वामी दादा' से अपनी शुरुआत करने वाले अभिनेता को फैंस प्यार से 'बिडू' भी कहते हैं। अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले जैकी श्रॉफ जल्द ही अनुपम खेर के साथ फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार वह एक्टर्स के तौर पर नहीं, बल्कि निर्देशक और अभिनेता के तौर पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को खासी मेहनत करनी पड़ेगी।

    हाल ही में दैनिक जागरण से खास बातचीत में जैकी श्रॉफ ने सनी देओल और अक्षय खन्ना स्टारर 'बॉर्डर' के समय का एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी।

    बॉर्डर के समय में नहीं मिल रहा था जैकी श्रॉफ के साइज का स्पेशल सूट

    बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता जैकी श्रॉफ खास बातचीत करते हुए जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर' के दौरान का एक बेहद ही मजेदार किस्सा शेयर किया। 'किंग अंकल' एक्टर ने सुपरहिट फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा साझा करते हुए बताया,

    "मुझे याद है, बॉर्डर फिल्म में मैं एयरफोर्स अफसर बना था। मेरी लंबाई का जी-सूट (खास तरह का सूट जो फाइटर पायलट पहनते हैं) नहीं मिल रहा था। जब वह सूट मिला, तो उसमें फिट होने के लिए उस वक्त भी मुझे अपना पेट कम करना पड़ा था, जबकि मेरा वजन इतना ज्यादा नहीं था। खैर, उस वक्त वजन आसानी से कम हो भी जाता था। अब मेहनत दोगुनी करनी पड़ती है"।

    यह भी पढ़ें: फोटो को लेकर Jackie Shroff ने सरेआम जड़ा अपने फैन को थप्पड़, हरकत देख भड़के लोगों ने लगाई जबरदस्त क्लास

    अनुपम खेर की फिल्म में जैकी श्रॉफ निभाएंगे ये किरदार

    साल 2002 में ओम जय जगदीश फिल्म का निर्देशन कर चुके अभिनेता अनुपम खेर फिल्म' तन्वी द ग्रेट से' दोबारा निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं। फिल्म में जैकी बतौर कलाकार काम कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म में मैं आर्मी अफसर बना हूं। उसके लिए वजन कम करना पड़ा था, क्योंकि सेना की वर्दी में फिट लगना था।

    जब मेरे दोस्त (अनुपम) ने मुझ पर भरोसा जताया है, तो मेरा फर्ज है कि मैं उस पर खरा उतरूं। अनुपम बहुत ही समझदार निर्देशक हैं। उनके साथ रहकर सीखने को मिल रहा है। हालांकि सेना की वर्दी के लिए आपको काफी फिट होना पड़ता है"। अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ फिल्म परिंदा, राम लखन, खलनायक समेत कई फिल्मों में एकदूसरे के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: 'तुम्हारा आशीर्वाद लक्ष्मण पर हमेशा बना रहे...' Anil Kapoor ने Jackie Shroff के दी जन्मदिन पर लिखा खास मैसेज