Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम्हारा आशीर्वाद लक्ष्मण पर हमेशा बना रहे...' Anil Kapoor ने Jackie Shroff के दी जन्मदिन पर लिखा खास मैसेज

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 03:43 PM (IST)

    Anil Kapoor Wish Jackie Shroff Birthday जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है लेकिन लोग उन्हें प्यार से जग्गू दादा भी कहते हैं । इस नाम के पीछे भी एक खास वजह है । दरअसल एक्टर का जन्म गरीब परिवार में हुआ था जो चॉल में रहता था ।

    Hero Image
    अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anil Kapoor Wish Jackie Shroff Birthday: बॉलीवुड के किंग अंकल यानी जैकी श्रॉफ आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है, लेकिन लोग उन्हें प्यार से 'जग्गू दादा' भी कहते हैं। इस नाम के पीछे भी एक खास वजह है। दरअसल, एक्टर का जन्म गरीब परिवार में हुआ था जो चॉल में रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में उनका ये नाम चॉल में ही पड़ा और आज भी लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते है। जन्मदिन के इस मौके पर 'जग्गू दादा' को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। फैंस से लेकर फिल्मी सितारें अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश कर रहे हैं। ऐसे में अब जैकी के जिगरी यार अनिल कपूर ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें- Jackie Shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ ने पिता को बताया सबसे अच्छा इंसान, अजय देवगन एक्टर के बर्थडे पर करेंगे ये काम

    अनिल कपूर ने किया विश

    अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैकी श्रॉफ संग अपनी पुरानी फोटोज का कोलाज शेयर करते हुए। एक खास मैसेज भी लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो राम। तुम्हारा आशीर्वाद तुम्हारे लक्ष्मण पर हमेशा बना रहे बहुत फूलो फलो और खुश रहो। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई भाई।

    बॉलीवुड के राम-लखन

    अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के भाईचारे के किस्से बड़े पर्दे पर जबरदस्त हिट रहे हैं। इस जोड़ी ने 'राम लखन ', 'परिंदा', 'रूप की रानी चोरों का राजा' और '1942: ए लव स्टोरी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। ये जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में शुमार है। दोनों स्टार्स ने न सिर्फ एक साथ 12 फिल्मों में साथ काम किया।

    अच्छे दोस्त भी हैं अनिल और जैकी

    यह भी पढ़ें- 31 साल पहले आई Jackie Shroff आखिरी 'सोलो-हिट', 'खलनायक' के बाद इस फिल्म से छोड़ी छाप

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर ने अपने अजीज दोस्त के लिए फिल्म ‘परिंदा’ के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से फीस को लेकर साफ-साफ कहा था कि वह जैकी को उतनी ही फीस देंगे जो वह उन्हें दे रहे हैं।