Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jailer के सेट पर रजनीकांत ने जैकी श्रॉफ से मांगी थी माफी, जग्गू दादा ने बताई वजह, बोले- 'मेरी आंखें भर आई थीं'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 04:20 PM (IST)

    Jackie Shroff On Working With Rajinikanth रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर में जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म के शूट के दौरान एक दिन रजनीकांत ने उनसे माफी मांगी थी। रजनीकांत के मुंह से ये सुनकर वह इमोशनल हो गये थे। उनकी आंखें भी भर आई थीं। जानिए वजह।

    Hero Image
    Jackie Shroff से रजनीकांत ने मांगी थी माफी। Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jackie Shroff On Working With Rajinikanth in Jailer: साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक में अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले रजनीकांत 'जेलर' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मूवी में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी मुख्य भूमिका में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत ने क्यों मांगी थी जैकी श्रॉफ से माफी

    हाल ही में, जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सेट पर रजनीकांत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के साथ सेट से एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के शूट के दौरान रजनीकांत ने उनसे माफी मांगी थी, जिसके बाद वह काफी इमोशनल हो गये थे। न्यूज 18 के साथ बातचीत में जैकी श्रॉफ ने कहा-

    "मुझे याद है कि उन्होंने उस दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी और वह अपने घर के लिए निकल रहे थे। मुझे कुछ सींस शूट करने थे। वह घर जाने के लिए अपनी कार में भी बैठ गये थे, लेकिन फिर वह वापस आये, क्योंकि उन्होंने बाय नहीं कहा था।"

    "उन्होंने कहा, 'मुझे माफ करना, मैं तुम्हें बाय कहना भूल गया था। अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं यहीं रुकता हूं।' उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गये थे, लेकिन मैंने अपनी भावनाओं पर काबू पाया।"

    रजनीकांत संग काम के अनुभव पर बोले जैकी श्रॉफ

    जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि रजनीकांत के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। एक्टर ने कहा-

    "ऐसी फिल्म में काम करना वाकई बेहद खुशी की बात है, जिसमें वह मुख्य अभिनेता हैं। मेरी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है। हमने जो कुछ भी किया, हमने वो सब एन्जॉय किया, क्योंकि उन्होंने हमें प्यार और रिस्पेक्ट दिया। उन्होंने अपने परिवार की तरह हमारा ख्याल रखा।"

    कब रिलीज होगी जेलर?

    रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का नाम 'जेलर शोकेस' (Jailer Showcase) है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 72 साल के रजनीकांत का एक्शन से भरपूर अंदाज देखकर फैंस गदगद हो गये थे। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ की भी झलक देखने को मिली थी, जो रजनीकांत को धमकी देते दिखे थे।

    मूवी में राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और विनायकन भी लीड रोल में हैं। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।