Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baap Movie की शूटिंग पूरी हुई, अब चार बड़े एक्टर्स के साथ फिल्माया जाएगा डांस नंबर

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 08:58 PM (IST)

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के चार सुपरस्टार सनी देओल संजय दत्त मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम बाप ऑफ ऑल फिल्म्स बताया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है। अब फ़िल्म के गानों की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं। अहमद खान शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।

    Hero Image
    Baap cast finished shooting for movie. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Baap movies: विवेक चौहान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बाप' अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग बीते साल जून में शुरू हुई थी और अब खत्म हो चुकी है। अब मेकर्स एक डांस नंबर शूट करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सनी देओल, सजंय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती एक साथ डांस करते हुए नजर आएंगे। गाने की शूट नंवबर में होनी है। फिल्म को इसी साल रिलीज होने था, लेकिन देरी के चलते मेकर्स इसे अगले साल भी रिलीज कर सकते हैं। 

    गाने की लोकेशन फिक्स कर रहे हैं मेकर्स

    फिल्म में सनी, सजंय, जैकी और मिथुन को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों की भूमिका दी गई है। लिहाजा, मेकर्स सोच रहे हैं कि गाने को कन्स्ट्रक्शनल साइट के आस पास शूट किया जाए । साथ ही मेकर्स इसे एक जहाज पर भी शूट करने की सोच रहे हैं। गाने में बैकग्राउंड डांसर्स भी शामिल किए जाएंगे। गाना और पैचवर्क शूट होने के बाद फिल्म की टीम पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करेगी।

    तीन म्यूजिक डायरेक्टर्स को किया शॉर्टलिस्ट

    प्रोड्यूसर अहमद खान और जी स्टूडियोज ने गाने को कंपोज करने के लिए तीन म्यूजिक डायरेक्टर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें से एक डायरेक्टर को गाने को कंपोज करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस गाने को काफा ग्रांड तरीके से शूट करने का प्लान है। दरअसल, गाने के जरिए मेकर्स चारों एक्टर्स का स्टारडम दिखाने का प्रयास करेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

    खास बात यह है कि चारों एक्टर्स अलग-अलग शैली के डांसर हैं।सनी देओल और सजंय दत्त की डांसिंग स्किल्स कुछ खास नहीं हैं। जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने के अच्छे डांसर रहे हैं, लेकिन अब उनकी उम्र बढ़ चली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह गाना कैसा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि गाने को अहमद खान ही कोरियोग्राफ करेंगे।

    अहमद खान का इमोशनल गाना 

    प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर अहमद खान ने फिल्म में एक गाने को भी कोरियोग्राफ किया है। यह एक स्लो और इमोशनल ट्रैक है, जिसमें बुरे वक़्त के दौरान एक्टर्स एक-दूसरे का साथ देते हुए दिखेंगे। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होने वाली है। अभी तक फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं हुआ है। यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड के चार बड़े एक्टर्स सनी देओल, सजंय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती एक साथ पर्दे पर नजर आएंगें।