Shreya Ghoshal के बाद अब Jaaved Jaaferi का X अकाउंट हैक, फैंस से की रिपोर्ट करने की अपील
सेलेब्स के अकाउंट हैक होने के मामले काफी बढ़ गए हैं। इससे पहले सिंगर श्रेया घोषाल का अकाउंट भी हैक हुआ था। अब बॉलीवुड की कई फिल्मों में कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले Jaaved Jaaferi को लेकर खबर आ रही है कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। अभिनेता ने अकाउंट हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों डीपफेक वीडियो, AI वीडियो और अकाउंट हैक होने के मामले काफी बढ़ गए हैं। आए दिन मशहूर सेलेब्स के अकाउंट और फेक फोटो वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी का एक्स अकाउंट भी हैक हो गया है। अभिनेता ने जानकारी मिलते ही फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने लोगों से अकाउंट को रिपोर्ट करने की भी गुहार लगाई है।
फैंस एक्टर ने की ये रिक्वेस्ट
ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब का अकाउंट हैक हुआ हो। पहले भी कई सेलेब्स का नाम इस तरह के मामले में सामने आ चुका है। इससे पहले मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल भी इस साइबर अटैक का शिकार हो चुकी हैं। जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील की है कि वह उनके अकाउंट से किए जा रहे किसी भी अजीब या संदिग्ध पोस्ट को गंभीरता से न लें और तुरंत रिपोर्ट करें।
Photo Credit- Instagram
श्रेया घोषाल ने फैंस को किया था सचेत
बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाली सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का कुछ दिन पहले ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। जिसकी जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। इस घटना के बारे में बात करते हुए सिंगर ने फैंस को एआई जनरेटेड जो स्कैम चल रहा है उसके बारे में आगाह किया था। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था,
'मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि कई अजीबोगरीब विज्ञापन चल रहे हैं जो मेरे बारे में हैं जिनमें बहुत ही बेतुकी हेडलाइन और AI जनरेटेड तस्वीरें हैं। ये क्लिक बैट हैं, जो स्पैम/धोखाधड़ी वाले लिंक की ओर ले जाते हैं। कृपया इन विज्ञापनों की रिपोर्ट करते रहें।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par के लिए Aamir Khan ने शूट किया स्पेशल सॉन्ग, लोकेशन ने खींचा ध्यान
जावेद जाफरी का फिल्मी करियर
जावेद जाफरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुमुखी कलाकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म मेरी जंग से की थी, जिसमें उनके निगेटिव किरदार को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने धमाल, सलाम नमस्ते, ता रा रम पम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। साथ ही वे बच्चों के पसंदीदा शो Boogie Woogie के जज भी रहे हैं, जो भारत का पहला डांस रियलिटी शो था।
Photo Credit- Instagram
जावेद जाफरी सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि वॉइस ओवर आर्टिस्ट, डांसर और कॉमेडियन के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उनका अकाउंट हैक होना चिंता का विषय बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।