बॉलीवुड में आने के बाद भी झेले मुफलिसी के दिन, अपने स्कूल के पास ही ऑमलेट का ठेला लगाता था एक्टर
आज इश्तियाक खान को फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। उन्हें तमाशा में रणबीर कपूर और भारत में सलमान खान जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। लेकिन ग्लैमर और शोहरत से पहले उनका जीवन आर्थिक तंगी से गुजरा। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में टिके रहने के लिए एक्टर्स और एक्ट्रेसेज क्या कुछ नहीं करते। फिल्म मिलना जितना कठिन है उससे कई अधिक मुश्किल है वहां टिक रहना। कितने ही अभिनेता आए और गए। वहीं कुछ ने कड़ी मेहनत की और वहीं टिक गए।
फिल्मों में आने से पहले झेला संघर्ष
वहीं कुछ ने इंडस्ट्री में आने से पहले छोटे-मोटे काम किए। आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताएंगे, जिन्होंने रणबीर कपूर की तमाशा और सलमान खान की भारत जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से खूब नाम कमाया। हालांकि, सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बावजूद, इस एक्टर का जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब इस अभिनेता को गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। हम बात कर रहे हैं इश्तियाक सिंह की।
यह भी पढ़ें- ‘मैं जिंदा हूं..’ ‘पंचायत’ के ‘दामाद’ ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, जानें हार्ट अटैक के बाद कैसी है आसिफ खान की हालत
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन करने के बावजूद एक्टर को अपना गुजारा भत्ता चलाने के लिए पास ही में ऑमलेट का ठेला लगाना पड़ा।
फंस गए रे ओबामा से मिली पॉपुलैरिटी
इश्तियाक खान को अपना पहला ब्रेक तब मिला जब उन्होंने फिल्म फंस गए रे ओबामा में एक इंग्लिश टीचर की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने तमाशा में राजेश ऑटोवाला, लूडो में इंस्पेक्टर, जनहित में जारी (पुरुषोत्तम के रूप में), अनारकली ऑफ आरा, भारत में चौरसिया, जॉली एलएलबी में वासु (रोहतक के वकील), फ्राईडे में सनी और अम्मा की बोली में मुन्ना के रूप में काम किया।
अपने ही छात्र के आगे शर्मा गए थे एक्टर
अपने करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बावजूद, इश्तियाक खान 'कॉमेडी के बादशाह' के नाम से जाने जाते रहे। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की जिंदगी ने उन्हें कैसे-कैस रंग दिखाए। एक्टर ने कहा, "शाम को हममें से कुछ लोग अंडे की दुकान लगाते थे। मैं कॉलेज के नाटकों के ठेके भी लेता था, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां आयोजित करता था। एक दिन मेरा एक छात्र मेरी दुकान पर आया। अपने 'सर' को अंडे बेचते देखकर वह चौंक गया। मैं बहुत शर्मिंदा हुआ। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं स्कूल में कैसे मुंह दिखा पाऊंगा।"
मैं अच्छे माहौल में पला बढ़ा- इश्तियाक
इश्तियाक खान का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने कहा, "मेरे सभी दोस्त जानते थे कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने एक बार भी मुझसे चाय के पैसे नहीं मांगे। मेरे दोस्त की साइकिल ही मेरी साइकिल थी, क्योंकि मेरे पास साइकिल नहीं थी। मेरे दोस्त के स्कूटर के साथ भी ऐसा ही था। उन्होंने मुझे कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि उस पर मेरा कोई अधिकार नहीं है। जिस माहौल में मैं पला-बढ़ा, उसकी वजह से मैंने एक अच्छा इंसान बनना सीखा। अगर मैं नफरत के बीच पला-बढ़ा होता, तो शायद मैं एक अच्छा इंसान नहीं बन पाता।"
इश्तियाक खान अब फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। अक्सर फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उन्हें मैदान, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और भूल चूक माफ जैसी फिल्मों में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।