Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pashmina Roshan के डेब्यू से पहले फिर उठा नेपोटिज्म का मुद्दा, 'इश्क विश्क रिबाउंड' निर्माता ने कही ये बड़ी बात

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:17 AM (IST)

    ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। उनकी मूवी इश्क विश्क रिबाउंड इसी महीने जून में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब पश्मीना के डेब्यू से पहले एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा उठ गया है। ऐसे में फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने इसे लेकर बात की है और सफाई दी है।

    Hero Image
    'इश्क विश्क रिबाउंड' एक्ट्रेस पश्मीना रोशन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मई में शुरुआत से लेकर आखिर तक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। अब इसके बाद जून में फिल्म लवर्स के लिए कई मजेदार मूवीज रिलीज होने वाली हैं। इसी में से एक है 'इश्क विश्क रिबाउंड', जो साल 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म 'इश्क विश्क' का रिबूट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निपुण धर्माधिकारी के निर्देशन में बनी 'इश्क विश्क रिबाउंड' का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, जिसमें रोहित सराफ, जिबरान खान, नैना ग्रेवाल और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन नजर आने वाली हैं। यह पश्मीना की डेब्यू मूवी है। ऐसे में उन्हें लेकर एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा खड़ा हो गया है। अब इस बारे में निर्माता ने सफाई दी है।

    यह भी पढ़ें: डेब्यू करने से पहले Pashmina Roshan को भाई Hrithik Roshan से मिली खास सलाह, बताया इंडस्ट्री से जुड़ा राज

    प्रोसेस की तरह ही हुई कास्टिंग

    'इश्क विश्क रिबाउंड' का टीजर और इसके गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। अब फोर्ब्स के साथ एक बातचीत में इसके निर्माता रमेश तौरानी ने फिल्म और इसकी कास्ट को लेकर बात की। जब उनसे पश्मीना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि उनकी कास्टिंग प्रॉपर प्रोसेस की तरह ही हुई है।

    फाइनल होने के बाद पश्मीना ने बताया सच

    बता दें कि फिल्म में पश्मीना 'सान्या' का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में रमेश ने आगे कहा कि उनके किरदार के लिए कास्टिंग करना मुश्किल था। उन्होंने स्टार किड को चुनने से पहले लगभग 12 स्टार्स का ऑडिशन लिया था। हालांकि, जब हमने पश्मीना का ऑडिशन लिया, तो हमें पता नहीं था कि वह बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार और निर्माता राजेश रोशन की बेटी है।

    उसने हमें इसके बारे में तब बताया, जब हमने उसे फाइनल किया और फिल्म के लिए साइन किया। यहां तक कि उनके पिता राजेश रोशन और भाई ऋतिक रोशन ने भी पश्मीना के लिए कोई नहीं मदद मांगी।

    बता दें कि पहले यह मूवी 28 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। अब यह मूवी 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: बैक टू बैक सामने आए Ishq Vishk Rebound के लेटेस्ट पोस्टर, अब इस दिन रिलीज होगी ऋतिक रोशन की कजिन की पहली फिल्म