Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan की बहन को कड़ी टक्कर देंगी बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीना, रणबीर कपूर के साथ शुरू किया था करियर

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:50 AM (IST)

    वेब सीरीज मामला लीगल है (Maamla Legal Hai) के लिए तारीफें बटोर रहीं अभिनेत्री नैला ग्रेवाल (Naila Grewal) आगामी दिनों में फिल्म इश्क विश्क बाउंड (Ishq Vishk Rebound) में नजर आएंगी। इस फिल्म व करियर से जुड़ी अपेक्षाओं के बारे में नैला ग्रेवाल ने प्रियंका सिंह के साथ खास बातचीत की है। जानिए अभिनेत्री ने आगामी फिल्म को लेकर क्या कहा है।

    Hero Image
    इश्क विश्क रीबाउंड में दिखेंगी बॉलीवुड की ये हसीना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    प्रियंका सिंह, मुंबई। Ishq Vishk Rebound: फिल्मी बैकग्राउंड से न आने के बावजूद इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाने वालीं नैला ग्रेवाल (Naila Grewal) जल्द ही इश्क विश्क के सीक्वल इश्क विश्क रीबाउंड में नजर आने वाली हैं। 

    नैला को वेब सीरीज 'मामला लीग है' (Maamla Legal Hai) के लिए पॉपुलैरिटी मिली है। इस सीरीज में अभिनेत्री ने वकील की भूमिका से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। 

    तमाशा से शुरू किया था करियर

    नैला ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी। वह पहली बार रणबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' में नजर आई थीं। नैला कहती हैं, "मैं गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से हूं, इसलिए इस जगह को समझना शुरुआती दौर में कठिन था। स्कूल खत्म किया था कि 'तमाशा' (Tamasha) फिल्म में काम मिल गया था। उस समय असफलता और सफलता

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    से फर्क पड़ता था। काम करते हुए समझ आया कि यहां की हर चीज को दिल और दिमाग पर नहीं लेना है।"

    बेहतर किरदार की तलाश में नैला

    'मामला लीगल है' वेब सीरीज का दूसरा सीजन बन रहा है। इश्क विश्क बाउंड भी इस वर्ष प्रदर्शित होगी। क्या अब लीड रोल की ही खोज में हैं? नैला कहती हैं कि बात सहायक या लीड रोल की नहीं, बल्कि बेहतर अवसरों की है। जब 'थप्पड़' फिल्म में काम किया था, तब कॉलेज में थी। सेट पर होना ही बड़ी बात थी।

    Naila Grewal

    नैला ने आगे कहा, "काम करते हुए लगा कि मेरे भीतर एक कलाकार है। सिर्फ हीरोइन या ग्लैमरस रोल में मुझे रुचि नहीं है। अब अभिनेत्रियों के लिए अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं, उन तक पहुंचना है। विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभानी हैं। 

    यह भी पढ़ें- Maamla Legal Hai: 'तीसरी पीढ़ी की वकील, नहीं चलना चाहती पिता के रास्ते', नाइला ने बताया कैसा है उनका किरदार

    इश्क विश्क रीबाउंड पर बोलीं नैला ग्रेवाल

    नैला आगे कहती हैं, "जब 'इश्क विश्क' (2003) फिल्म प्रदर्शित हुई थी तो उसके गाने टीवी पर देखकर डांस करती थी। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने उस फिल्म से डेब्यू किया था। आज वह एक मुकाम पर हैं। ये देखकर हिम्मत बढ़ती है। उम्मीद है कि मैं भी करियर में इससे बदलाव ला पाऊंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Naila Grrewal (@nailaagrewal)

    नैला ने कहा, "खुश हूं कि यह सीक्वल है। ऐसे में मैं मूल फिल्म के कलाकारों से तुलना होने से बच जाऊंगी। इश्क विश्क रीबाउंड (Ishq Vishk Rebound) में आज के जमाने का प्यार और दोस्ती दिखेगी।"

    यह भी पढ़ें- Maamla Legal Hai Season 2: वीडी त्यागी बनकर लौट रहे हैं Ravi Kishan, 'मामला लीगल है' के सीजन 2 का हुआ एलान