Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ishq Vishk Rebound: पश्मीना रोशन की फिल्म देखने को बेताब हुए Hrithik Roshan, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

    फिल्म इश्क-विश्क रिबाउंड के जरिए अभिनेता ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। उनकी मूवी कुछ महीनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब हाल ही में पश्मीना ने फिल्म का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ऋतिक भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 18 Mar 2024 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    ऋतिक रोशन और पश्मीना रोशन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2003 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म इश्क-विश्क को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव लीड रोल में दिखाई दिए थे। अब सालों बाद इस इश्क-विश्क का दूसरा पार्ट इश्क-विश्क रिबाउंड आने जा रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पश्मीना रोशन के साथ-साथ रोहित सराफ, जिब्रान खान और नेला ग्रेवाल भी इस मूवी में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में पश्मीना ने इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया, जिसे देखने के बाद ऋतिक ने भी उस पर अपना रिएक्शन दिया।

    यह भी पढ़ें: Ishq Vishk Rebound: 21 साल बाद लौटेगी 'इश्क-विश्क' की कहानी, Hrithik Roshan की खूबसूरत कजिन करेंगी डेब्यू

    कब रिलीज होगी इश्क-विश्क रिबाउंड?

    निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इश्क-विश्क रिबाउंड 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में पश्मीना ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी जानकारी एक पोस्ट के जरिए शेयर की और इसके साथ ही फिर से फैंस को रिलीज डेट के बारे में बताया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Suresh Saraf (@rohitsaraf)

    पश्मीना ने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लाइट वाले बड़े बोर्ड के नीचे खड़ी नजर आ रही हैं और उस बोर्ड पर उनकी फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं सिनेमाघरों में जाने का रास्ता छोड़ रही हूं। इस 28 जून  को आपसे मुलाकात होगी"।

    ऋतिक ने ऐसे जाहिर की खुशी

    जैसे ही पश्मीना ने यह पोस्ट शेयर किया, उसके बाद फाइटर अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया।

    सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकते। इसके साथ ही कई अन्य लोग भी पश्मीना को उनकी पहली फिल्म के लिए बेस्ट विशेज दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'ब्वॉयफ्रेंड' Hrithik Roshan की बहन पश्मीना के बर्थडे बैश में रेट्रो लुक में पहुंचीं Saba Azad, देखें फोटोज