Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TBMAUJ की स्क्रीनिंग पर हुई ईशान खट्टर की तारीफ, मां के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'दिल जीत लिया यार'

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 11:36 AM (IST)

    Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya रिलीज से पहले गुरुवार को तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां शाहिद कपूर के लिए उनकी पत्नी मीरा राजपूत भाई ईशान खट्टर रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज और मां नीलिमा अजीम के साथ पहुंचे। वहीं कृति सेनन बहन नूपुर सेनन को लेकर स्क्रीनिंग में आईं। अब ईवेंट से ईशान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    TBMAUJ की स्क्रीनिंग पर हुई ईशान खट्टर की तारीफ, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां दोनों स्टार्स की फैमिली और दोस्त पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर के लिए उनकी पत्नी मीरा राजपूत, भाई ईशान खट्टर रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज और मां नीलिमा अजीम के साथ पहुंचे। वहीं, कृति सेनन बहन नूपुर सेनन को लेकर स्क्रीनिंग में आईं।  

    यह भी पढ़ें- TBMAUJ Advance Booking: शाहिद-कृति की फिल्म लेगी बम्पर ओपनिंग या होगी फुस्स? क्या कहती है एडवांस बुकिंग?

    ईशान की किस बात ने जीता दिल ?

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग पर ईशान खट्टर ने मां और गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री की। एक हाथ से उन्होंने मां का हाथ थामा हुआ था, वहीं दूसरे हाथ से चांदनी को भी संभाल रहे थे। इस बीच चांदनी आगे बढ़ते हुए ईशान को खींचने लगी, लेकिन उन्होंने मां का हाथ नहीं छोड़ा और चांदनी से जाने के लिए कहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    सोशल मीडिया पर हुई एक्टर की तारीफ

    ईशान खट्टर की ये बात अब सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है और एक्टर की तारीफ हो रही है। ईशान के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, वो उसे मां से दूर खींच रही है और उसने बिल्कुल सही चीज की ये बोलकर- तुम जा सकती हो। दूसरे यूजर ने कहा, उसने दोनों लेडीज को अच्छे से संभाला।

    ईशान ने जीता दिल

    एक्टर से इम्प्रेस होते हुए एक यूजर ने कहा, ईशान भाई दिल जीत लिया यार। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, गर्लफ्रेंड को भाग गई हाथ हटाकर।  

    यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor-Kriti Sanon की फिल्म का मीरा राजपूत ने किया रिव्यू, बताया TBMAUJ लगी बकवास या हंस-हंस कर हुईं लोटपोट

    AI पर बेस्ड है फिल्म

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में कृति सेनन एक सुपर स्मार्ट फीमेल रोबोट शिफ्रा के किरदार में हैं। वहीं, शाहिद ने एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन का रोल प्ले किया है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में इनके अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है।  

    comedy show banner
    comedy show banner