Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Kapoor-Kriti Sanon की फिल्म का मीरा राजपूत ने किया रिव्यू, बताया TBMAUJ लगी बकवास या हंस-हंस कर हुईं लोटपोट

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) की रिलीज से पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां शाहिद कपूर अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहीं कृति सेनन ने बहन नूपुर सेनन के साथ शिरकत की। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की स्क्रीनिंग के बाद मीरा राजपूत ने बताया कि फिल्म उन्हें बकवास लगी या फिर हंसा- हंसा कर लोटपोट कर दिया।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 09 Feb 2024 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    मीरा राजपूत ने किया TBMAUJ का रिव्यू, (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (TBMAUJ) शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर रिव्यू भी आने लगे हैं। इस बीच शाहिद कपूर की फिल्म को लेकर उनकी पत्नी मीरा राजपूत का रिव्यू चर्चा में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज से पहले गुरुवार को फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां, शाहिद कपूर अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहीं, कृति सेनन ने बहन नूपुर सेनन के साथ शिरकत की।

    यह भी पढ़ें- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक पहुंचीं कृति सेनन, सिंपल लुक के लिए बटोरी तारीफ

    मीरा को कैसी लगी फिल्म ?

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग के बाद मीरा राजपूत ने बताया कि फिल्म उन्हें बकवास लगी या फिर हंसा- हंसा कर लोटपोट कर दिया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म से शाहिद कपूर और कृति सेनन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "पूरी फिल्म हंसाने वाली है। लंबे वक्त बाद ऐसा जबरदस्त एंटरटेनमेंट। प्यार, हंसी, मस्ती, डांस और फिल्म के अंत में दिल छू लेने वाला मैसेज।"

    हंसते- हंसते हुआ पेट में दर्द

    मीरा राजपूत ने कृति सेनन को टैग करते हुए उनकी तारीफ करते हुए कहा, "आप बिल्कुल परफेक्ट हैं।" वहीं, शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस को लेकर कहा, "OG लवर ब्वॉय, आपके जैसा दूसरा कोई नहीं। आपने मेरा दिल पिघला दिया। दिल से हंसाया, पेट में दर्द हो रहा है।"

    यह भी पढ़ें- TBMAUJ Advance Booking: शाहिद-कृति की फिल्म लेगी बम्पर ओपनिंग या होगी फुस्स? क्या कहती है एडवांस बुकिंग?

    फिल्म की स्टारकास्ट ?

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। इनके अलावा फिल्म में वेटेरन एक्टर्स धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में कृति सेनन ने एक सुपर स्मार्ट रोबोट शिफ्रा का किरदार निभाया है।