Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut और Ekta Kapoor के बीच क्या आई दरार, बहन Rangoli का है ये कहना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 10:53 PM (IST)

    फिल्म Judgementall Hai Kya का निर्माण Ekta Kapoor ने किया थाl वहीं इस फिल्म में Kangana Ranaut और राजकुमार राव की अहम भूमिका थीl

    Kangana Ranaut और Ekta Kapoor के बीच क्या आई दरार, बहन Rangoli का है ये कहना

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बीच दरार आने की खबरें मीडिया में तेजी से बढ़ी हैl ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya) के प्रमोशन के दौरान जब कंगना रनौत रिपोर्टर से उलझ पड़ी थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते एकता कपूर को लगता है कि फिल्म की कमाई कम हुई हैl

    मीडिया में सुगबुगाहट है कि दोनों में अब मन-मुटाव हैl इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैl रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘बहुत कम लोग है जो कंगना रनौत के बागी होने के चलते प्यार करते है और सम्मान देते हैl एकता भी उनमें से एक हैंl कृपया कर उसे ख़राब न करेंl'

    गौरतलब है कि फिल्म जजमेंटल है क्या का निर्माण एकता कपूर ने किया थाl वहीं इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव की अहम भूमिका थीl इन दोनों की फिल्म चुनाव करने की प्रक्रिया सभी को पसंद आती हैंl कंगना रनौत जल्द फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) की फिल्म पंगा (Panga) में नजर आएंगीl इसके अलावा वह जयललिता (Jayalalithaa) के जीवन पर बनने वाली फिल्म में भी नजर आएंगीl

    यह भी पढ़ें: 370 हटने पर पाकिस्तानी एंकर ने दी दिल्ली छीन लेने की धमकी, भारतीयों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक

    कंगना रनौत ने जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया हैl तबसे बॉलीवुड में उन्हें लगातार किसी न किसी विषय पर निशाना बनाया जाता रहा हैंl कंगना रनौत ने इसके अलावा कई मौकों पर खुलकर नरेंद्र मोदी के निर्णयों का भी समर्थन किया हैंl

    फोटो क्रेडिट - midday.com