Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    370 हटने पर पाकिस्तानी एंकर ने दी दिल्ली छीन लेने की धमकी, भारतीयों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 10:53 PM (IST)

    पाकिस्तानी एंकर Waqar Zaka ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भारत को कश्मीर छोड़ देना चाहिए अन्यथा वह दिल्ली भी छीन लेंगेl

    370 हटने पर पाकिस्तानी एंकर ने दी दिल्ली छीन लेने की धमकी, भारतीयों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक

    नई दिल्ली, जेएनएनl भारत ने जबसे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है तब से पाकिस्तानी बौखलायें हुए हैं और एक के बाद एक बकवास सोशल मीडिया पर कर रहे हैंl अब एक पाकिस्तानी एंकर वकार ज़का (Waqar Zaka) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भारत को कश्मीर छोड़ देना चाहिए अन्यथा वह दिल्ली भी छीन लेंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर वकार ज़का की जमकर क्लास ली हैंl

    वक़ार ज़का को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर जमकर लिखा गया हैl चंदन नामक यूजर ने लिखा है, ‘इन जोकर्स को देखों जो कह रहे है कि पाकिस्तान कश्मीर बनेगाl’

    वहीं अरविंद मिश्रा ने वक़ार ज़का को सोशल मीडिया पर एक मजाकिया तस्वीर भेजी हैl इसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग (Xi Jinping) की गोद में बैठे हुए है और वह भीख मांग रहे हैंl

    श्रीकांत नामक यूजर ने लिखा है, ‘अबे उठ जा, तुम लोगों के पास टमाटर खाने के लिए नहीं है लेकिन सपने टमाटर सूप के देखते होंl’

    गौरतलब है कि जबसे भारत ने अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 A को हटाया हैl तबसे पाकिस्तानी सरकार के साथ वहां की जनता भी बौखलाई हुई है और लगातार ऐसी बहकी-बहकी बातें कर रही हैंl हाल ही में पाकिस्तान ने UNSC में भी चीन की सहायता से इस मामले को उठाया था लेकिन वहां भी चीन और पाकिस्तान दोनों को मुंह की खानी पड़ी हैंl

    यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: एक और कपल बनने वाला है पैरेंट, ऐसे मना जश्न, देखें तस्वीरें

    370 और 35A के हटने से लेह, लद्दाख और जम्मू की जनता ने इसे हाथों-हाथ लिया हैl वहीं कश्मीर के इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ दें तो सभी ने इस फैसले का स्वागत किया हैंl

    फोटो क्रेडिट -वकार ज़का twitter