370 हटने पर पाकिस्तानी एंकर ने दी दिल्ली छीन लेने की धमकी, भारतीयों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक
पाकिस्तानी एंकर Waqar Zaka ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भारत को कश्मीर छोड़ देना चाहिए अन्यथा वह दिल्ली भी छीन लेंगेl
नई दिल्ली, जेएनएनl भारत ने जबसे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है तब से पाकिस्तानी बौखलायें हुए हैं और एक के बाद एक बकवास सोशल मीडिया पर कर रहे हैंl अब एक पाकिस्तानी एंकर वकार ज़का (Waqar Zaka) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भारत को कश्मीर छोड़ देना चाहिए अन्यथा वह दिल्ली भी छीन लेंगेl
इसके बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर वकार ज़का की जमकर क्लास ली हैंl
India you better leave Kashmir otherwise we will take Delhi too , phir Rona nahie #لبیک_الجہاد
— Waqar Zaka (@ZakaWaqar) August 18, 2019
वक़ार ज़का को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर जमकर लिखा गया हैl चंदन नामक यूजर ने लिखा है, ‘इन जोकर्स को देखों जो कह रहे है कि पाकिस्तान कश्मीर बनेगाl’
Look at these jokers who are saying Pakistan banega Kashmir 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/fVliZXYmyt
— chandan (@chandan27648045) August 19, 2019
वहीं अरविंद मिश्रा ने वक़ार ज़का को सोशल मीडिया पर एक मजाकिया तस्वीर भेजी हैl इसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग (Xi Jinping) की गोद में बैठे हुए है और वह भीख मांग रहे हैंl
— Arvind Mishra🇮🇳🇮🇳💯%FB (@ArvindMishraIND) August 19, 2019
श्रीकांत नामक यूजर ने लिखा है, ‘अबे उठ जा, तुम लोगों के पास टमाटर खाने के लिए नहीं है लेकिन सपने टमाटर सूप के देखते होंl’
Abe uta Jaaa...
You guys don't have Timatar to eat .. But dream of Tomato Soup 😂😂😂https://t.co/X1pSJOQVLz" rel="nofollow
— Srikanth (@srikanthbjp_) August 18, 2019
गौरतलब है कि जबसे भारत ने अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 A को हटाया हैl तबसे पाकिस्तानी सरकार के साथ वहां की जनता भी बौखलाई हुई है और लगातार ऐसी बहकी-बहकी बातें कर रही हैंl हाल ही में पाकिस्तान ने UNSC में भी चीन की सहायता से इस मामले को उठाया था लेकिन वहां भी चीन और पाकिस्तान दोनों को मुंह की खानी पड़ी हैंl
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: एक और कपल बनने वाला है पैरेंट, ऐसे मना जश्न, देखें तस्वीरें
370 और 35A के हटने से लेह, लद्दाख और जम्मू की जनता ने इसे हाथों-हाथ लिया हैl वहीं कश्मीर के इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ दें तो सभी ने इस फैसले का स्वागत किया हैंl
फोटो क्रेडिट -वकार ज़का twitter
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।